रायपुर. मिशन 2018 के लिए चुनावी मोड में आ चुकी कांग्रेस ने कांग्रेस भवन में चार अहम बैठके की. ये बैठकें कांग्रेस के तीनों प्रभारियों ने ली.जिसमें प्रदेश कांग्रेस के सभी दिग्गज नेता शामिल थे. सोशल मीडिया पर मोर्चाबंदी कैसे की जाएगी ये बताने के लिए कांग्रेस के राष्ट्रीय आईटी सेल के समन्वयक रोहन गुप्ता आए थे.

कांग्रेस की पहली बैठक सोशल मीडिया को लेकर थी. कांग्रेस आईटी के राष्ट्रीय समन्वयक रोहन गुप्ता ने प्रेजेंटेशन के जरिए बताया कि 2018 में सोशल मीडिया में बीजेपी का सामना कैसे करना है. उन्होंने संदेशों को फैलाने, विरोधियों की चाल का जवाब देने और मुद्दों को जनता के बीच ले जाने के मसले पर क्लास ली. रोहन गुप्ता ने गुजरात और कर्नाटक के अनुभवों को भी साझा किया.

वरिष्ठ नेताओं की उपस्थिति में डाटा एनालिटिक्स विभाग के चेयरमेन प्रवीण चक्रवर्ती एवं समन्वयक शशांक शुक्ला ने चुनाव अभियान एवं चुनाव की तैयारी पर पावर प्रजेंटेशन दिया. प्रदेश के सभी जिलों एवं शहर संगठन में चलाये जा रहे शक्ति प्रोजेक्ट की समीक्षा किया गया. शक्ति प्रोजेक्ट की समीक्षा के बाद जिला, शहर एवं ब्लाक संगठन की गठन एवं समन्वय के ज्वलंत मुद्दों पर चर्चा एवं प्रदेश कांग्रेस के मोर्चा संगठन, विभाग एवं प्रकोष्ठों के प्रदेश अध्यक्षों के साथ समीक्षा बैठक किया गया. 26 जून मंगलवार को सुबह 11 बजे कांग्रेस भवन रायपुर में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के विभिन्न समितियों के अध्यक्षों के साथ समीक्षा बैठक में भाग लेंगे.

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भूपेश बघेल ने शक्ति प्रोजेक्ट में जुड़ने कार्यकर्ताओं के रूझान एवं उत्साह की सराहना की एवं कार्यकर्ताओं के ज्यादा से ज्यादा शक्ति से जुड़ने पर बधाई दी. कांग्रेस विधायक दल के नेता टी.एस. सिंहदेव ने शक्ति प्रोजेक्ट में आ रही व्यवहारिक दिक्कतों पर ध्यानाकृष्ट करायें व इन खामियों को दूर करने सुझाव दिये. छत्तीसगढ़ प्रभारी पी.एल. पुनिया ने शक्ति प्रोजेक्ट में छत्तीसगढ़ से 23 हजार से अधिक कार्यकर्ताओं के जुड़ने पर बधाई दी उन्होने कहा कि शक्ति से जुड़ने पर कार्यकर्ताओं की शक्ति बढ़ेगी. कांग्रेस की शक्ति बढ़ेगी. हमें ज्यादा से ज्यादा लोगों की शक्ति से जोड़ना है.

जिसमें हर मोर्चा संगठन को चुनाव के मद्देनज़र अहम जिम्मेदारियां दी गई. टिकट दावेदारों की बैठक में शक्ति एप्प के इस्तेमाल और उससे ज़्यादा से ज़्यादा कार्यकर्ताओं को जोड़ने को कहा गया. संगठन ने कहा कि 2018 की टिकट में ये काम अहम भूमिका निभाएगा. सबसे अहम बैठक सर्किट हाऊस में हुई. ये बैठक प्रदेश कांग्रेस के सभी पदाधिकारियों की थी. जिसमें संगठन विस्तार को लेकर चर्चा की गई.  एक बैठक सर्किट हाऊस में आदिवासी कांग्रेस की हुई जिसमें राहुल गांधी के दौरे की तैयारियों पर चर्चा की गई. सभी वरिष्ठ नेताओं ने अपने लोगों के नाम सामने रखे जिन्हें संगठन में जगह दी जानी है.