Congress Meeting Today LIVE Updates: कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक शुरू हो गई है. बैठक की अध्यक्षता पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी कर रही हैं. सोनिया गांधी के अलावा प्रियंका गांधी, राहुल गांधी, गुलाम नबी आजाद, आनंद शर्मा और मुकल वासनिक भी पहुंचे हैं. इस मीटिंग में सीएम भूपेश बघेल भी शामिल हैं. चुनावों में मिली हार पर चर्चा होगी.
कांग्रेस की युवा इकाई के अध्यक्ष श्रीनिवास बी.वी. ने कांग्रेस कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) की बैठक से पहले गांधी परिवार के नेतृत्व में विश्वास जताते हुए रविवार को कहा कि यह परिवार सिर्फ पार्टी नहीं, बल्कि देश के सभी वर्गों को एक माला में पिरोकर रखने वाला धागा है, जिसका अस्तित्व किस चुनावी हार-जीत पर निर्भर नहीं करता.
सीडब्ल्यूसी के विशेष आमंत्रित सदस्य श्रीनिवास ने ट्वीट किया, ‘देश की अखंडता के लिए अपना सब कुछ न्योछावर करने वाली इस विरासत को मिटाने की साजिशें कई बार हुईं, लेकिन कभी कोई कामयाब नही हुआ.’ उन्होंने जोर देकर कहा, ‘गांधी परिवार न सिर्फ कांग्रेस को बल्कि देश के सभी वर्गों को एक माला में पिरोकर रखने वाला धागा है जिसका अस्तित्व किस चुनावी हार-जीत पर निर्भर नही करता.’