रायपुर. लोकसभा 2019 की तैयारी में जुटी कांग्रेस पार्टी विधासभा चुनाव की तर्ज पर आम लोगों की राय से ‘जन आवाज’ के नाम पर घोषणा पत्र तैयार कर रही है. जन आवाज में राइट टू हेल्थ को महत्वपूर्ण स्थान दिया गया है, जिस पर कांग्रेस की सेंट्रल टीम ने शनिवार को प्रदेश के लोगों से रायशुमारी की.
प्रदेश के गृहमंत्री और कांग्रेस के केंद्रीय घोषणा पत्र निर्माण समिति के सदस्य ताम्रध्वज साहू ने ‘जन आवाज’ की जानकारी देते हुए बताया कि पूर्व केंद्रीय मंत्री व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम की अध्यक्षता में आल इंडिया कांग्रेस कमेटी ने 24 टीम गठित की है, जो अलग-अलग प्रांतों में जाकर समाज के तमाम वर्गों – व्यापारी, मध्यम वर्ग, युवा, महिलाओं, एससी, एसटी से रायशुमारी कर रही है. तमाम प्रदेशों के लोगों से मिले राय को कम्पाइल कर कांग्रेस की रिसर्च विंग को दी जाएगी, जो विषयों पर शोध करेगी, जिसके बाद कांग्रेस के घोषणा पत्र को अंतिम रूप दिया जाएगा.
‘जन आवाज’ पर रायशुमारी करने डॉ. अनमोल देशमुख की अगुवाई करने पहुंची कांग्रेस की टीम ने पहले चरण में राइट टू हेल्थ को लेकर डॉक्टरों, हेल्थ टेक्निशियन, विभिन्न संगठनों और लोगों से राय ली, दूसरे चरण में एसटी, एससी और ओबीसी से जुड़े विषयों पर रायशुमारी की जाएगी. राइट टू हेल्थ की जानकारी देते हुए डॉ. अनमोल देखमुख ने बताया कि शिक्षा के अधिकार, सूचना के अधिकार की तरह कांग्रेस लोगों को स्वास्थ्य का अधिकार देना चाहती है, जिसके लिए डॉक्टर्स, हेल्थ के टेक्निकल स्टाफ और स्वास्थ्य सेवा से जुड़े अन्य लोगों से चर्चा की गई.
डॉ. देशमुख ने बताया कि लोगों ने बताया कि छत्तीसगढ़ में मेडिकल कॉलेज बहुत हैं, लेकिन इन्फ्रास्ट्रक्चर की कमी है. मैन पावर की कमी, हैल्थ प्रेक्टिशनर, ग्रामीण इलाकों में स्वास्थ्य सुविधाओं, प्राथमिक स्वास्थ्य सेवा पर ध्यान देते हुए उप केंद्र विकसित करने, और आयुष्मान भारत में विभिन्न स्तरों पर व्याप्त भ्रष्टाचार को दूर करने के लिए आंकलन किए जाने, आयुष डॉक्टर के अलावा अनेक विषयों पर चर्चा की गई. इन सुझावों को जन आवाज में शामिल करने की कवायद की जाएगी.