शब्बीर अहमद, भोपाल। कांग्रेस ने मिशन-2023 (Congress mission 2023 ) का आगाज कर दिया है। पीसीसी चीफ कमलनाथ (Kamal Nath) ने  जिलाध्यक्षों और संगठन प्रभारियों के साथ बड़ी बैठक की। बैठक में नेताओं को नसीहत देते हुए कमलनात ने कहा कि- एक दूसरे की शिकायत करने से बचिए। आपसी कंपटीशन को खत्म कीजिए। अगर संगठन मजबूत नहीं किया तो यूपी की राह पर चले जाएंगे। अगले 18 महीने अग्नि परीक्षा है, कड़वा घूंट पीना पड़े पी लें। जो नेता वार्ड नहीं जीता सकता वो संगठन को क्या मजबूत करेगा। बैठक में पूर्व मंत्री और कांग्रेस के विधायक बैठक शामिल हुए।

इसे भी पढ़ेः Kamal Nath Returns-2023: कमलनाथ का ‘एंग्रीमैन अवतार’ वीडियो वायरल, अन्याय से लड़ने वाला और गरीबों का मसीहा बताया गया, फिल्म KGF-2 के हीरो यश से की तुलना

बैठक में बूथ, मंडलम कमेटियों को चुनावों के पहले मजबूत करने का एजेंडे पर बात हुई। कमलनाथ ने सदस्यता अभियान, जनजागरण अभियान की भी समीक्षा की। बैठक मे सदस्यता अभियान पर चर्चा हुई। वहीं पंचायत मे परिसीमन पर फोकस करने के लिए अलग-अलग मोर्चे को जिम्मेदारी दी गई। कमलनाथ ने कहा कि परिसीमन के बहाने कई पंचायत को ऐसा तोड़ा जाता है। चुनाव जीतने के लिए जो न्याय संगत नहीं होता, इस ध्यान रखना है।

बूथ मजबूत करने पर कांग्रेस फोकस, प्रकोष्ठों की जिम्मेदारी तय की गई

बैठक में अलग अलग प्रकोष्ठ को लेकर जिम्मेदारी तय की गई। महिला कांग्रेस प्रकोष्ठ , शिक्षक कांग्रेस प्रकोष्ठ , व्यपार प्रकोष्ठ और बूथ प्रबंधन प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों की जिम्मेदारी तय की गई। बूथ प्रकोष्ठ बूथों पर तैनात होने वालो को ट्रेनिंग देगा। बूथ पर सभी लोगों को ट्रेनिंग दिया जाएगा। प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ के निर्देश पर कांग्रेस चुनाव कार्य प्रभारी ने सभी पदाधिकारियों को निर्देश दिए हैं। पंचायत चुनाव में परिसीमन को लेकर भी कार्यकर्तओं को निर्देश दिया गया।

इसे भी पढ़ेः दुल्हन की धमाकेदार एंट्रीः स्कूटी पर दूल्हे को बैठाकर स्टेज तक पहुंची दुल्हन, ग्रैंड एंट्री देखकर चौंक गए लोग, देखिए VIDEO

मैं रोज 100 से ज्यादा लोगों से मिलता हूं

कमलनाथ जिलाध्यक्षों और प्रभारी और विधायकों को संबोधित करते हुए कहा कि कार्यकर्ता कहते हैं कि मैं उनसे मिलता नहीं हूं। मैं रोज 100 से ज्यादा लोगों से मिलता हूं। मेरे से गलत होता है तो मुझे बताना स्वतंत्र है। मैं विभाजन बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करूंगा। कड़वा घूंट पीना पड़े तो पीजिए।

अगले तीन दिन अलग-अलग जिलों का दौरे करेंगे कमलनाथ 

बैठक में कमलनाथ ने नेताओं को सीधा और बड़ा संदेश देते हुए कहा कि अगर संगठन मजबूत नहीं किया तो यूपी की राह पर चले जाएंगे। अगले 18 महीने अग्नि परीक्षा है, कड़वा घूंट पीना पड़े पी लें। जो नेता अपना वार्ड नहीं संभाल सकता वो संगठन को क्या संभालेगा। मैं अगले दिन तीन अलग-अलग जिलों का दौरा करूंगा। मैं अगले दिन तीन अलग-अलग जिलों का दौरा करूंगा।

इसे भी पढ़ेः BREAKING: प्रदेश कांग्रेस सचिव दिनेश जैन बॉस गिरफ्तार, 31 करोड़ की राजस्व वसूली का मामला 

बाल कांग्रेस में हर जिले में वाइस कैप्टन बनाया जाएगा

कमलनाथ ने कहा कि हमारा जाति समीकरण ठीक है। सिर्फ आपसी कंपटीशन को खत्म करना है। बाल कांग्रेस में हर जिले में वाइस कैप्टन बनाया जाएगा। वहीं ब्लॉक में वाइस प्रेसिडेंट बनाए जाएंगे।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus