रवि रायकवार, दतिया। जिले में में अपराध का ग्राफ बढ़ने के बाद सियासत तेज हो गई है l हत्या की गंभीर वारदातों को लेकर राजनीति गरमा गई है। इस मामले को लेकर एक दूसरे के चिर प्रतिद्वन्दी कांग्रेस नेता राजेंद्र भारती और भाजपा नेता नरोत्तम मिश्रा एक दूसरे के सामने आ गए हैं l
शुक्रवार को कांग्रेस विधायक राजेंद्र भारती ने प्रेसवार्ता में पूर्व गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा और अधिकारियों पर जमकर निशाना साधा। विधायक ने कहा कि दतिया में इस समय आए दिन हत्या, बलात्कार जैसे गंभीर अपराध हो रहे हैं l जिले में अवैध उतखनन हो रहा है और ये सब भाजपा नेताओं, अधिकारियों और माफिया के गठजोड़ से जिले में हो रहा है l जिले में अवैध उत्खनन के साथ साथ माफिया भाजपा नेताओं के सहयोग से सरकारी जमीनों पर कब्जा कर बेच रहे हैं l बसई में पूर्व गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा के रिश्तेदार पुलिस से मिल कर खुलेआम जुआ खिलवा रहे हैंl
राजेंद्र भारती के आरोपों पर पूर्व गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने विधायक के आरोपों पर पलटवार किया ही। उन्होंने का, ‘मुझ पर आरोप लगाना सरल है। राजेंद्र भारती ने ढाई साल में क्या विकास किया है? अगर जिले में अपराध ज्यादा हो रहे हैं तो वे विधानसभा में सवाल क्यों नहीं उठाते? अगर प्रश्न लगाते भी हैं तो एब्सेंट क्यों होते हैं, वे डी जी पी से शिकायत क्यों नहीं करते ? नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि दतिया कलेक्टर और एसपी को राजेंद्र भारती अपने एक आईएएस के माध्यम से दतिया लाए हैं l मिश्रा इतने पर ही नहीं रुके। उन्होंने अपनी ही दतिया कलेक्टर और एसपी को नकारा बता दिया l
कांग्रेस-भाजपा नेताओं के आरोप-प्रत्यारोपों से दतिया की राजनीति एक बार फिर से गरमा गई है l अब ये आरोप प्रत्यारोप का सिलसिला कहां खत्म होगा, ये आने वाला समय ही बताएगा l
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें


