सुदीप उपाध्याय, वाड्रफनगर। रामानुजगंज से कांग्रेस विधायक बृहस्पति सिंह ने शुक्रवार को अपने ही सरकार के स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह पर संगीन आरोप मढ़ते हुए उन्हें पद से हटाने की बात कह दी है. विधायक ने मंत्री को भाजपा द्वारा हाईजैक करने का आरोप लगाते हुए कहा कि विभाग में ट्रांसफर के लिए बाकायदा पोस्ट कार्ड जारी कर रिश्वत मांगी जा रही है.

बृहस्पित सिंह ने कहा कि शिक्षामंत्री डॉ. टेकाम को भाजपा ने हाईजैक कर लिया है. शिक्षा विभाग में किसी कांग्रेस कार्यकर्ता की नहीं सुनी जा रही है. वहीं विभाग में भाजपा नेताओं के द्वारा खुल कर भ्रष्टाचार किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि शिक्षकों से ट्रांसफर और पदस्थापना के लिए बाकायदा पोस्ट कार्ड जारी करके घूस मांगी जा रही. इसके लिए बाकायदा बोली लगाई जा रही है, जो कि सरासर गलत है. विधायक ने कहा कि शिक्षा मंत्री को भाजपाइयों ने हाईजैक किया है, जिससे मुक्त कराने की आवश्यकता है. ऐसे मंत्री को पद में नही रहना चाहिए.

देखिए वीडियो : 

[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=ibrLFK3AAns[/embedyt]