शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश विधानसभा (सदन) में पं. जवाहर लाल नेहरू की तस्वीर हटाकर डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की तस्वीर लगाने पर सियासी बवाल मचा हुआ है. इधर, सदन के तीसरे दिन भी इस मसले पर काफी बवाल हुआ. कांग्रेस विधायक सदन के अंदर जवाहर लाल नेहरू की तस्वीर ले जाने पर अड़े रहे.

सदन के अंदर जवाहरलाल नेहरू की तस्वीर ले जाने पर अड़े रहे कांग्रेस विधायकों और सुरक्षा गार्ड के बीच हल्की धक्कामुक्की भी हुई. सुरक्षा गार्डों ने जवाहरलाल नेहरू, डॉक्टर भीमराव आंबेडकर की तस्वीर ले जाने से विधायकों को गेट पर रोक दिया. इधर, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने सदन में सरदार वल्लभभाई पटेल और पंडित नेहरू की तस्वीर लगाने की मांग की.

सदन में बाबा साहब की तस्वीर पर सियासी बवाल: कांग्रेस ने कहा- अंबेडकर के बाद गोडसे की तस्वीर लगा देंगे, BJP ने किया पलटवार

बता दें कि कांग्रेस विधायक पंडित जवाहरलाल नेहरू और डॉक्टर भीमराव आंबेडकर की तस्वीर को सदन के अंदर ले जाना चाहते थे. लेकिन सुरक्षा गार्डों ने जवाहरलाल नेहरू, डॉक्टर भीमराव आंबेडकर की तस्वीर कांग्रेस विधायक से वापस ले ली और तस्वीर अंदर ले जाने से मना कर दिया.

MP के महाधिवक्ता बने रहेंगे प्रशांत सिंह: नई सरकार में फिर मिली जिम्मेदारी, विधि-विधायी कार्य विभाग ने जारी किया आदेश

गौरतलब है कि BJP की नई सरकार ने सोमवार को पहला विधानसभा सत्र आयोजित किया था और सदन में दिवंगत देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू की तस्वीर को हटाकर दिवंगत नेता डॉ बी.आर. अम्बेडकर की तस्वीर लगा दी. जिसको चलते विवाद पैदा हो गया. विधानसभा में स्पीकर की कुर्सी के पीछे लगी दो में से एक तस्वीर पंडित नेहरू की थी, और दूसरी तस्वीर महात्मा गांधी की है, जो सदन में अब भी मौजूद है.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus