मनोज उपाध्याय, मुरैना। कांग्रेस विधायक अजब सिंह की गुंडई का वीडियो वायरल (Congress MLA Ajab Singh hooliganism Video goes viral) हुआ है। मामला मध्यप्रदेश के मुरैना जिले का है। दरअसल युवक ने विधायक जी कार को ओवरटेक करने की गुस्ताखी कर डाली। इससे विधायक जी नाराज हो गए और उसका पीछा कर टोल प्लाजा पर गाड़ी रुकवाई। इसके बाद उसे गाड़ी से निकालकर अपने समर्थकों के साथ मिलकर पिटाई कर दी। घटना टोल प्लाजा पर लगे CCTV में कैद हो गई। विधायक की दबंगई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

MP कांग्रेस विधायकों का छेड़छाड़ से जुड़ा VIDEO आया सामने: बहस करते दिखे MLA, कहा- महिला जो मुकादमा कह दे, वो हमें मंजूर

दरअसल अजब सिंह कुशवाह सुमावली विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस विधायक है। ग्वालियर से मुरैना की ओर आ रहे थे। इसी दौरान रास्ते में युवक ने उनकी कार को ओवरटेक कर लिया। इससे कांग्रेस विधायक नाराज हो गए। विधायक ने प्लाजा नंबर- 12 पर युवक की गाड़ी रुकवाई। इसके बाद समर्थकों के साथ मिलकर उसके साथ मारपीट की। विधायक का गुंडई करने की घटना टोल प्लाजा पर लगे CCTV में कैद हो गई।

अध्यक्ष-उपाध्यक्ष के लिए जोर आजमाइश: शहडोल निकाय में खरीद-फरोख्त का ऑडियो वायरल! CM, प्रदेश अध्यक्ष समेत प्रभारी मंत्री का करीबी बताकर पार्षदों को लुभाने का प्रयास

वहीं इस दौरान जब विधायक अपने समर्थकों के साथ मारपीट कर रहे थे, उस दौरान पुलिस भी वहीं मौजूद थी। बावजूद इसके पुलिस ने युवक को बचाने की जहमत नहीं उठाई। इधर विधायक महोदय की दबंगई का वीडियो सोशळ मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

कमिश्नर्स-कलेक्टर्स की बैठक में CM ने की कानून व्यवस्था की समीक्षाः कहा- शराबियों और दुराचारियों के खिलाफ हो कार्रवाई, पीकर गदर मचाने का हक किसी को नहीं

विधायक का विवादों से रहा है नाता

कांग्रेस विधायक अजब सिंह का विवादों से चोली-दामन वाला नाता रहा है। पिछले साल नवंबर महीने में  विधायक की प्रताड़ना से तंग आकर शख्स ने आत्महत्या कर ली थी। दरअसल विधायक ने ग्वालियर के एक व्यक्ति को आवासीय कॉलोनी में प्लॉट बेचे थे। जब उन्हें विकसित कराने की बात आई तो जमीन को विवादित कहकर मुकर गए। साथ ही रकम लौटाने से भी मना कर दिया। इसके बाद युवक ने थाने में जाकर विधायक के खिलाफ मामला दर्ज कराया। इसपर पुलिस ने विधायक के खिलाफ मामला दर्ज किया था।

विधायक पर पहले से ही एक मामला दर्ज है। सीताराम शर्मा नाम के व्यापारी ने विधायक की प्रताड़ना से तंग आकर आत्महत्या तक कर ली थी। उसका IPC 306 के तहत भी मामला दर्ज है, जिसकी जांच अभी चल रही है।

हत्या के प्रयास का आरोपः पार्षद और MIC मेंबर पर मामला दर्ज, भष्टाचार की शिकायत पर करवाया हमला

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus