कुंदन कुमार,पटना. Bihar Politics: राज्य में जहरीली शराब से हुईं मौतों के बाद से शराबबंदी को लेकर लगातार सियासत जारी है. सत्ता पक्ष और विपक्ष एक-दूसरे पर जमकर आरोप और प्रत्यारोप लगा रहे हैं. इस बीच कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक अजीत शर्मा ने शराबबंदी को हटाने की वकालत करते हुए बड़ा बयान दे दिया है.

‘शराबबंदी हटा देनी चाहिए’

मीडिया कर्मियों से हुई बातचीत के दौरान कांग्रेस विधायक अजीत शर्मा ने कहा कि, ‘बिहार में शराबबंदी पूरी तरह से असफल है. ऐसे में बिहार से शराबबंदी हटा देनी चाहिए और ज्यादा पैसे पर शराब बिक्री करवाना चाहिए, जिससे कि राज्य सरकार की खजाना में भी वृद्धि होगी.’

उन्होंने साफ-साफ कहा कि, ‘बिहार में शराब की होम डिलीवरी होती है बावजूद बिहार सरकार दावे करती है कि बिहार में शराबबंदी सफल है, जबकि बिहार का बच्चा-बच्चा जानता है कि किस तरह से बिहार में शराब बंदी कानून की धज्जियां उड़ रही है और शराब की होम डिलीवरी हो रही है.’

ये भी पढ़ें- प्यार में धोखा मिलने पर भड़की भाभी, बीच सड़क पर देवर को धुना, जानें क्या है पूरा मामला?

‘मांझी को मांगनी चाहिए माफी’

वहीं, जीतन राम मांझी द्वारा तेजस्वी यादव के शराब पीने वाले बयान पर अजीत शर्मा ने कहा कि, ‘केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने जिस तरह से तेजस्वी यादव पर शराब पीने का आरोप लगाया है. वह पूरी तरह से गलत है. उन्हें उनसे माफी मांगनी चाहिए और उन्हें इस तरह के बयान से परहेज भी करना चाहिए.’

साथ ही उन्होंने कहा कि, ‘तेजस्वी यादव पर वह शराब पीने का आरोप लगा रहे हैं तो इसका मतलब वह भी तेजस्वी यादव के साथ शराब पीते हैं तब जाकर उन्हें पता चला होगा.’ अजीत शर्मा ने कहा की, ‘जहरीली शराब से लोगों की मौत हो रही है और सरकार के मंत्री शराब बंदी कानून का ढोल पीट रहे हैं.’

ये भी पढ़ें- Breaking News: हादसे का शिकार हुईं कैबिनेट मंत्री लेसी सिंह, हाथ-पैर फ्रैक्चर, ICU में भर्ती

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H