इमरान रजा,अम्बिकापुर. प्रदेश में दूसरे चरण में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए सोमवार को नामांकन फॉर्म लेने पहुंचे सीतापुर क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी व वर्तमान विधायक अमरजीत भगत जिला कार्यालय में ही प्रेस कांफ्रेंस करने लगे. इस पर जब उन्हें सीएसपी आरएन यादव ने टोका तो विधायक व्यवहारिकता का हवाला देते हुए उन्हीं पर भड़क गए. गनीमत रही मामले ने ज्यादा तूल नहीं पकड़ा और विधायक और पुलिस अधिकारी मुस्कुराते हुए अपनी-अपनी राह चल पड़े.
अमरजीत भगत सोमवार को दोपहर नामांकन फार्म लेने जिला कार्यालय पहुंचे थे. फार्म लेकर वापस लौटते समय उनसे मीडियाकर्मी कलेक्टोरेट परिसर में ही रोक रोककर चुनाव पर चर्चा करने लगे. यह देख सीएसपी आरएन यादव वहां पहुंचे और उन्होंने विधायक से कहा कि आचार संहिता लगी हुई है और आप कलेक्टोरेट परिसर में प्रेस कांफ्रेंस कर रहे हैं. सीएसपी की यह बात सुनते ही विधायक भड़क गए और कहा कि उन्हें मीडियाकर्मियों ने रोक लिया था, वे खुद नहीं रुके थे. उनका काम लोगों की सवालों का जवाब देना है.
[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=VVSNA9GzK-I[/embedyt]
मैं तो विपक्ष में हूं, लड़ने की मेरी आदत है
विधायक यही नहीं रुके, उन्होंने सीएसपी से कहा कि आप और हम एक ही समाज के अंग हैं. यदि व्यवहारिकता के नाते आप मुझे कुछ काम बोलेंगे तो मैं आचार संहिता बोलकर उसे करने से मना नहीं करूंगा. वैसे भी मैं विपक्ष में बैठा हूं और लड़ना मेरी आदत है. इसके बाद विधायक व सीएसपी दोनों मुस्कुराते हुए निकल गए.
गेट के बाहर लिया जा सकता है बयान
विधायक से बहसबाजी के बाद सीएसपी सीधे एसडीएम से मिले और पूरी बात बताई. इसके बाद सीएसपी ने मीडियाकर्मियों से कहा कि वे किसी प्रत्याशी से कलेक्टोरेट परिसर गेट के बाहर उनसे पूछताछ कर सकते हैं या उनका बयान ले सकते हैं.