रायपुर। महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर सीएम समेत सभी मंत्री विधायको को ड्रेस कोड में विधानसभा पहुंचना था. लेकिन ड्रेस कोड होने के बावजूद कांग्रेस के विधायक अमितेश शुक्ला सफेद कुर्ते पैजामे में पहुँचे. उन्होंने कहा ये मेरा असहयोग आंदोलन है. यह पूछे जाने पर इसकी क्या वजह है उन्होंने कहा कि आप सब खोजी पत्रकार है. आप लोग ही वजह पता कर लें. मैं राजीव जी का फुट सोल्जर हूँ. पार्टी से बंधा हुआ हूँ. मैं इस बारे में विस्तार से बोलना नहीं चाहता. जैसे भीष्म पितामह सिंहासन से बंधे थे वैसे ही मैं सिंहासन से बंधा हुआ हूँ. बताते हैं कि फोटो सेशन में द्वितीय पंक्ति पर बिठाए जाने से नाराजगी है.

बता दें कि विधानसभा विशेष सत्र की कार्यवाही के बाद महात्मा गांधी के व्यक्तित्व व कृतित्व पर सदस्य चर्चा होना है. उसके बाद दोपहर 1.45 से 2 बजे तक सेन्ट्रल हॉल में सदस्यों व सांसदों का समूह फोटो सेशन होगा. जिसमें कांग्रेस विधायक अमितेश शुक्ला को द्वितीय पंक्ति में बठाया जाना है.