शब्बीर अहमद, भोपाल। खबर एमपी में नई शराब नीति (MP New Excise Policy) को लेकर राजधानी भोपाल से आई है। नई शराब नीति पर कांग्रेस दो फाड़ हो गई है। कांग्रेस विधायक और दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) के भाई लक्ष्मण सिंह ( Lakshman Singh) ने नई शराब नीति का स्वागत करते हुए शिवराज सरकार के फैसले को सही ठहाराया है। लक्ष्मण सिंह ने ट्वीट कर फैसले का स्वागत किया है। वहीं दोनों भाइयों पर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा (Home Minister Narottam Mishra) ने चुटकी लेते हुए कहा- दोनों भाइयों में पता नही चलता कि 63 का आंकड़ा है या 36 का। 

इसे भी पढ़ेः MP New Excise Policy: नई आबकारी नीति पर एमपी का सियासी पारा गर्म, दिग्विजय सिंह ने सीएम शिवराज के पुराने बयान और ट्वीट को लेकर घेरा, उमा भारती को याद दिलाया अपना वादा 

दिग्विजय सिंह के भाई और कांग्रेस विधायक लक्ष्मण सिंह ने नई शराब नीति का स्वागत करते हुए ट्वीट किया कि मध्य प्रदेश में नई आबकारी नीति की घोषणा हुई है। आशा करते हैं यह और अधिक रोजगार उपलब्ध कराएगी। सालों से चल रहे चंदे लोगों का ‘एकाधिकार’ समाप्त करेगी।

वहीं राब नीति पर पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि शराब नीति की लक्ष्मण सिंह ने तारीफ की है उन्ही से पूछ लेते ये सही फैसला है या गलत फैसला है। दोनों भाइयों में पता नहीं चलता कि 63 का आंकड़ा है या 36 का। गृहमंत्री ने कहा कि दिग्विजय सिंह को उमा जी की जगह उमंग सिंगार से पूछना था। उमंग सिंगार ने बताया था कौन देता है शराब माफियाओं को संरक्षण। ये सबको पता है।

इसे भी पढ़ेः MP Corona LIVE: 24 घंटे में मिले 9385 कोरोना मरीज, एक्टिव केस 10 हजार के करीब, भोपाल के कोलार थाने में थाना प्रभारी समेत 8 पुलिसकर्मी पॉजिटिव 

मिर्ची बाबा ईश्वर में ध्यान लगाएं, पाखंडों की तरफ न जाएं

वहीं मिर्ची बाबा (Mirchi Baba) के अनशन पर गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि क्या ये वही मिर्ची बाबा है, जो दिग्विजय सिंह के चुनाव हारने पर आत्महत्या करने वाले थे। स्वस्थ्य प्रसन्न रहे वो। मिर्ची बाबा से अनुरोध है ईश्वर में ध्यान लगाए। पाखंडोंं की तरफ न जाएं।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus