नीरज काकोटिया, बालाघाट। मध्य प्रदेश के बालाघाट से कांग्रेस विधायक सम्मान नहीं मिलने पर बिफर पड़ी। उन्होंने कार्यक्रम स्थल पर ही तीखा विरोध करते हुए नाराजगी जताई। विधायक ने अधिकारियों पर शासकीय कार्यक्रम के बीजेपीमय करने का आरोप भी लगाया है। इस दौरान कार्यक्रम में कुछ देर तक सन्नाटा पसर गया और सभी खामोशी के साथ विधायक की नाराजगी को सुनते रहे।
इस वजह से हुई नाराज
दरअसल, बुधवार को शहर मुख्यालय में स्वच्छता ही सेवा अभियान का समापन और श्री अन्न मिलेट्स कार्यक्रम आयोजित किया गया था। यह कार्यक्रम स्थानीय उत्कृष्ट स्कूल के सभागार में आयोजित था। जिसमें सांसद के अलावा पूर्व मंत्री गौरी शंकर बिसेन, नपा अध्यक्ष, कलेक्टर, सीईओ सहित भाजपा के कई पदाधिकारी मौजूद थे। इस कार्यक्रम में जब स्थानीय विधायक अनुभा मुंजारे पहुंचीं तो उनका स्वागत करने के लिए कोई अधिकार नहीं पहुंचा। जिससे वह नाराज हो गई और अफसर को जमकर खरी खोटी सुना दी। इसके बाद जैसे तैसे वह कार्यक्रम स्थल के अंदर पहुंची तो वहां की बैठक व्यवस्था देख और ज्यादा बिफर गई।
कार्यक्रम का किया बीजेपीकरण
कांग्रेस विधायक अनुभा मुंजारे का आरोप था कि विधायक के लिए कार्यक्रम स्थल में कोई कुर्सी आरक्षित कर नहीं रखी गई। प्रोटोकॉल का पालन नहीं किया गया। जो किसी पद में नहीं है उन्हें मंचासीन किया। कुर्सी की गरिमा का ध्यान नहीं रखा गया। कार्यक्रम को बीजेपीकरण कर दिया गया। शासकीय कार्यक्रम के नाम पर मुझे बुलाया गया और समय के पहले ही यहां पर अधिकांश आयोजन कर लिए गए। मुझे कुर्सी तलाशनी पड़ी।
CM और नेता प्रतिपक्ष से करूंगी शिकायत- अनुभा मुंजारे
कार्यक्रम स्थल पर जमकर आपत्ति करते हुए विधायक अनुभा ने कहा कि जिला प्रशासन की जिम्मेदारी थी कि वह प्रोटोकॉल का पालन करवाये। लेकिन उन्होंने कोई ध्यान नहीं दिया। प्रशासन का यह रवैया विपक्ष के साथ ठीक नहीं है, अगर इसी तरह से रवैया रहा तो हम बर्दाश्त नहीं करेंगे। विकास कार्य में हम सहभागी है अगर ऐसा रवैया प्रशासन करेगा तो पुरजोर विरोध किया जाएगा। हम कहना चाहते हैं कि अगर आपको राजनीतिकरण ही करनी है तो आप बीजेपी का झंडा पकड़कर काम कीजिए। आज के घटनाक्रम की शिकायत मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष से करूंगी।
ये भी पढ़ें: गांधी जयंती पर 6 बंदी रिहा, केंद्रीय जेल में आजीवन कारावास की काट रहे थे सजा
SDM ने दी ये सफाई
हालांकि इस मामले में एसडीएम गोपाल सोनी ने सफाई दी है। उन्होंने बताया कि हमने विधायक को आमंत्रित किया था। रहा सवाल कार्यक्रम स्थल में कुर्सी का तो जब वह पहुंची उस समय प्रधानमंत्री का लाइव कार्यक्रम चल रहा था और नीचे की कुर्सी में बैठक व्यवस्था नहीं बनाई गई थी। मंच पर हमने कुर्सी की बैठक व्यवस्था रखी थी।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक