शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश में राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे के अपमान के बाद सियासत गरमा गई है. तिरंगे के अपमान को लेकर कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद ने बीजेपी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. आरिफ मसूद पुरानी विधानसबा में गांधी प्रतिमा के नीचे अपने समर्थकों के साथ मौन धरने पर बैठ गए हैं.

सांकेतिक धरने पर बैठे मसूद ने सरकार से राष्ट्रीय ध्वज का अपमान करने वालों के खिलाफ राष्ट्रद्रोह का केस दर्ज करने की भी मांग की है. कांग्रेस विधायक ने कहा कि भारतीय ध्वज संहिता 2002 किसी दूसरे झंडे को भारतीय झंडे के बराबर ऊंचाई या उससे ऊपर नहीं फहराया जाना चाहिए. इसके बावजूद आगर-मालवा के भाजपा मुख्यालय पर तिरंगे का अपमान किया गया. क्या प्रदेश की शिवराज सिंह सरकार तिरंगे का अपमान करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करेगी.

इसे भी पढ़ें ः MP में ‘तिरंगे’ के अपमान पर सियासत हुई तेज, BJP नेताओं पर कार्रवाई नहीं होने पर कांग्रेस जाएगी सुप्रीम कोर्ट

आपको बता दें कि ये मामला स्वतंत्रता दिवस के मौके पर हुआ. जहां भोपाल के बीजेपी मुख्यालय और आगर में बीजेपी के जिला मुख्यालय पर भी झंडा फहराया गया. इसी दौरान बिल्डिंग पर जब ऊपर नजर पड़ी तो यहां तिरंगे से ऊंचा बीजेपी पार्टी का झंडा लहरा रहा था. इसे लेकर आगर से कांग्रेस विधायक विपिन वानखेड़े ने बताया कि कुछ ही दिन पहले आगर में बीजेपी नेता ने भारत माता का फोटो फाड़कर अपमान किया था.

इसे भी पढ़ें ः MP के CM शिवराज सिंह की अचानक बिगड़ी तबीयत, सभी कार्यक्रम किए गए रद्द

इसी तरह दूसरी मामला राजगढ़ जिले का है. जहां स्वतंत्रता दिवस के मौके पर समारोह में प्रभारी मंत्री मोहन यादव शामिल हुए थे. वहीं, फूलों से सजी गाड़ी में परेड की सलामी लेने प्रभारी मंत्री निकले. लेकिन जिस गाड़ी में वे सवार होकर सलामी ले रहे थे. उस गाड़ी पर देश का तिरंगा उल्टा लटका था.

इसे भी पढ़ें ः मध्यप्रदेश : भाजपा कार्यालय में झंडे के अपमान पर कांग्रेस विधायक करेंगे मौन धारण…