सदफ हामिद, भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में डेंगू का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है. जिसको को लेकर कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद सड़कों पर उतर आए हैं. उन्होंने झुग्गी बस्तियों में दवा का छिड़काव किया. साथ ही लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है.
इसे भी पढ़ेः सीएम की लोगों से अपील- जुट जाओ, पूरा जोर लगाओ, इस बार, 100% के पार ले जाओ, जानिए पूरा मामला
इस दौरान कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद ने शिवराज सरकार पर निशाना भी साधा. उन्होंने कहा कि सरकार अभियान नहीं चला रही है. सरकार को गैरत दिलाने के लिए मैं खुद जमीन पर उतरा हूं. उन्होंने कहा कि जनता को डेंगू से बचाने के लिए जागरुक कर रहा हूं.
इसे भी पढ़ेः ब्यूरोक्रेसी विवादः कांग्रेस ने सरकार से पूछा- चुनाव के समय भाजपा नेता अधिकारियों को अपमानित क्यों कर रहे?
बता दें कि शनिवार को राजधानी में डेंगू के 12 नए मरीज मिले. जिसके साथ राजधानी में डेंगू के मरीजों का आंकड़ा 325 पर पहुंच गया है. जिसको लेकर आरिफ मसूद ने जनता से कहा कि सरकार ने पहले कोरोना में जनता को मरने के लिए छोड़ा और अब डेंगू से.
इसे भी पढ़ेः शराबी पति से महिला ने मांगा गुजारा भत्ता तो नाराज होकर दांत से काट दी नाक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने की लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक