भोपाल, ब्यूरो। मध्य प्रदेश नर्सिंग घोटाले का मामला राजभवन पहुंचा है। इसे लेकर कांग्रेस विधायकों ने राज्यपाल मंगूभाई पटेल से शिकायत की है। कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने तत्कालीन मंत्री को घोटाले का सरगना बताया हैं। उन्होंने सारंग को मंत्रिमंडल से बर्खास्त करने और घोटाले की सर्वदलीय जांच की मांग की है।
प्रदेश में हुए नर्सिंग घोटाले को लेकर कांग्रेस पार्टी लगातार आक्रामक है। इसी कड़ी में शुक्रवार को कांग्रेस विधायकों का प्रतिनिधिमंडल राजभवन पहुंचा। जहां नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार, पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह और पूर्व मंत्री सचिन यादव ने राज्यपाल मंगू भाई पटेल से मुलाकात की। कांग्रेस नेताओं ने गवर्नर से शिकायत कर नर्सिंग घोटाले की सर्वदलीय जांच की मांग की है।
CBI का छापा: मंदसौर तक पहुंची नर्सिंग घोटाले की जांच, बीते 20 घंटों से कॉलेज में कार्रवाई जारी…
नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने बताया कि नर्सिंग कॉलेज को लेकर राज्यपाल को ज्ञापन दिया है। नर्सिंग घोटाला प्रदेश का बड़ा घोटाला है, यह व्यापम 2 है। हजारों लाखों युवाओं को फर्जी डिग्री दी जा रही है। फर्जी कॉलेज चलाया जा रहा है। कॉलेजों को मान्यता देने वाले कौन ? परमिशन देने वाले कौन ?
उमंग सिंघार ने कहा कि विश्वास सारंग और उनकी कमेटी, जिन्होंने पूरी गड़बड़ी की। नर्सिंग कॉलेज का इलेक्शन न करा कर पूरा अधिकार विश्वास सारंग ने अपने हाथ में रखकर घोटाला किया है। उन्होंने बताया कि राज्यपाल से शिकायत कर निष्पक्ष जांच की मांग की गई है। गवर्नर ने कहा है कि सरकार से इस पर चर्चा की जाएगी।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक