रायपुर। कांग्रेस विधायकों का दिल्ली जाने का सिलसिला बरकरार है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल विधायकों के इस दौरे को राजनीतिक चश्में से नहीं देखने की बात कह रही हैं, वहीं दूसरी ओर पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह इस कुर्सी दौड़ को खत्म करने की बात कह रहे हैं.
विधायकों के दिल्ली दौरे को लेकर मुख्यमंत्री बघेल ने कहा कि मीडिया इसके पीछे क्यों पड़ी है. विधायक आते-जाते रहते हैं, कोई राजनीतिक घटनाक्रम हुई है क्या? गए हैं आ जाएंगे. हर व्यक्ति स्वतंत्र है. कोई आदमी आए जाए. जब कोई राजनीतिक घटनाक्रम हो तब जोड़ा जाना चाहिए, जब कोई घटना ही नहीं घट रही है तो उसे राजनीतिक चश्मे से क्यों देखा जा रहा है.
वहीं बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने विधायकों के दिल्ली दौरे को लेकर कहा कि छत्तीसगढ़ खड़ा है या डोल रहा है यह राहुल गांधी को तय करना है, कुर्सी दौड़ खत्म करना चाहिए. हर बार विधायक रायपुर छोड़ कर दिल्ली जा रहे हैं. वे कहते हैं कि पर्यटन के लिए जा रहे हैं, तो सबको भेज दिया जाए.
वहीं कांग्रेस नेतृत्व पर सवाल उठाते हुए कहा कि कांग्रेस के अंदर कोई नेतृत्व नहीं बचा है. केंद्रीय नेतृत्व के खिलाफ कांग्रेस के अंदर बगावत के स्वर सुनने को मिल रहा है. जी-29 की ओर से जो आवाज उठ रही है, उससे बड़ा और संकेत क्या होगा? उनके सीनियर नेताओं ने कहा कि कांग्रेस में कोई अध्यक्ष नहीं है. राष्ट्रीय स्तर पर कोई निर्णय लेने वाला नहीं है.