रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा के मानसून सत्र हंगामे के बीच जारी है. सदन की आने वाली बैठकों में भी हंगामे के आसार हैं. इसी बीच विधानसभा सत्र के तीसरे दिन कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव ने BSP में श्रमिकों की मौत का मामला सदन में उठाया.
दरअसल, भिलाई स्टील प्लांट में हुई दुर्घटनाओं में ठेका श्रमिकों की मौत का मामला कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव ने उठाया. इस दौरान पूछा कि प्लांट में कितने कार्यरत ठेका श्रमिकों की मौत हुई? सुरक्षा मानकों का आधार क्या है?
श्रम मंत्री शिवकुमार डहरिया ने कहा कि वर्ष 2019 से जून 2022 तक भिलाई स्टील प्लांट में कुल 15 श्रमिकों की मौत हुई है. चार श्रमिकों के परिजनों को अनुकंपा नियुक्ति दी गई है. केंद्र सरकार की इकाई है. ये इकाई केंद्र के नियमों से चलती है. प्लांट प्रबंधन से चर्चा की जाएगी.
वहीं स्पीकर डॉ. चरणदास महंत ने कहा कि सिर्फ़ चर्चा तक सीमित मत रहिए. बीएसपी प्रबंधन को कड़े निर्देश दीजिए. कड़ाई से पेश आइए. लगता है कि राज्य के श्रम विभाग को बीएसपी गम्भीरता से नहीं ले रही है.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक