भोपाल। बैतूल के कांग्रेस विधायक निलय डागा के मध्यप्रदेश सहित अन्य राज्यों के ठिकानों पर चल रही दबिश मे आयकर विभाग ने 8 करोड़ से ज्यादा की नगदी रकम बरामद की है।
आयकर विभाग की टीमों ने विधायक निलय डागा और उनके रिश्तेदारों के यहां बीते शनिवार को छापा मारा। तीन दिन तक चली इस कार्रवाई में आज विधायक के महाराष्ट्र के सोलापुर में स्थित ठिकाने पर 7.5 करोड़ रुपये बरामद किया है।
इसके पहले डागा के ठिकानों से आयकर विभाग ने 60 लाख रुपये बरामद किया था। सोलापुर से बरामद हुई रकम को मिलाकर कुल 8.10 करोड़ रुपये आयकर विभाग अब तक बरामद कर चुका है। इतनी बड़ी रकम बरामद होने के बाद आयकर विभाग ने इसे जमा करवाने के लिए सोलापुर में रविवार को दों बैंकों की शाखाओं को खुलवाया।