हेमंत शर्मा, इंदौर। महू में जय बापू, जय भीम, जय संविधान यात्रा के मंच से उप नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस विधायक हेमंत कटारे ने बीजेपी के पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि भूपेंद्र सिंह फर्जी नियुक्तियां कीं और काले धन में लिप्त रहे। मंच से भूपेंद्र सिंह को खुली चुनौती देते हुए कहा कि अगर वे निर्दोष हैं, तो अपने किए वादे के अनुसार संन्यास लें।
सौरभ शर्मा की फर्जी नियुक्ति करवाने का दावा
कांग्रेस विधायक हेमंत कटारे ने अपने भाषण में दावा किया कि भूपेंद्र सिंह ने सौरभ शर्मा की फर्जी नियुक्ति करवाई थी। उन्होंने कहा, “मैंने भूपेंद्र सिंह की फर्जी नियुक्ति की नोटशीट सार्वजनिक कर दी है। आपने कहा था कि अगर भ्रष्टाचार साबित हुआ तो आप संन्यास ले लेंगे। अब संन्यास लें या बीजेपी आपको बाहर का रास्ता दिखाएगी।”
बीजेपी के मंत्री सत्ता का दुरुपयोग कर रहे: हेमंत कटारे
कांग्रेस विधायक ने आगे कहा कि भूपेंद्र सिंह भ्रष्टाचार और काले धन के मामलों में पूरी तरह से फंसे हुए हैं। उन्होंने जनता से अपील की कि ऐसे नेताओं को सत्ता से बाहर करने के लिए एकजुट हों। कटारे ने कहा, “हम जनता के साथ मिलकर भूपेंद्र सिंह को जेल भिजवाने का काम करेंगे। भ्रष्टाचारियों को कानून का सामना करना ही होगा।” कटरे के बयान से राजनीतिक हलकों में हलचल मच गई है। उन्होंने भूपेंद्र सिंह पर सीधे-सीधे भ्रष्टाचार में शामिल होने का आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी के मंत्री सत्ता का दुरुपयोग कर रहे हैं।
कटारे ने कहा- बीजेपी अब तक चुप क्यों?
कार्यक्रम के दौरान कटारे ने यह भी कहा कि बीजेपी का शीर्ष नेतृत्व भ्रष्टाचार में लिप्त नेताओं को संरक्षण दे रहा है। उन्होंने सवाल उठाया कि जब भ्रष्टाचार के सबूत सार्वजनिक हो चुके हैं, तो बीजेपी अब तक चुप क्यों है। कटारे के इन तीखे आरोपों और चुनौती ने बीजेपी की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। अब देखना होगा कि भूपेंद्र सिंह इन आरोपों पर क्या सफाई देते हैं और बीजेपी का शीर्ष नेतृत्व इस पर क्या रुख अपनाता है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक