सुनील जोशी, अलीराजपुर: अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर कांग्रेस के भीतर मतभेद खुलकर सामने आने लगे हैं। एक ओर कांग्रेस के शीर्ष पंक्ति के नेताओं ने राम लला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में जाने से मना कर दिया हैं वहीं जोबट से कांग्रेस विधायक सेना पटेल इस मुद्दे पर अलग राय रखती है। उनका कहना है कि कार्यक्रम में हम सब सहभागी बनेंगे। धर्म की सेवा करना हमारी प्राथमिकता है।

जोबट विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस विधायक सेना पटेल सहित पूरे जिले का संगठन राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर मंदिर में झाड़ू लगाकर कैलेंडर का विमोचन करते नजर आ आए। सेना पटेल ने कहा कि भगवान राम कण-कण में बसे हैं। कार्यक्रम में हम सब सहभागी बनेंगे। धर्म की सेवा करना हमारी प्राथमिकता है। धर्म की बातें घर-घर तक पहुंचाना हमारी जवाबदारी है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया है आह्वान

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर देशभर के मंदिरों में बीजेपी नेताओं ने सफाई अभियान शुरू किया है। प्रधानमंत्री मोदी ने आह्वान किया था कि सभी 22 जनवरी तक देश के तीर्थ स्थानों की, मंदिरों की साफ-सफाई करें। स्वच्छता का अभियान चलाएं।

पढ़ें: हवाई जहाज से फ्री में अयोध्या जाएंगे तीर्थयात्री: प्रदेश सरकार ने लिया बड़ा फैसला, इस दिन से शुरू होंगी यात्राएं

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H

Read More:-