शब्बीर अहमद,भोपाल। मध्यप्रदेश में आयुष्मान भारत योजना में फर्जीवाड़े को लेकर CBI जांच की मांग की गई है. कांग्रेस विधायक जयवर्धन सिंह ने मुख्यमंत्री शिवराज को पत्र लिखा है. पत्र के जरिए जयवर्धन सिंह ने स्वास्थ विभाग और मंत्री पर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि सदन के अंदर आयुष्मान भारत योजना को लेकर गलत जानकारी दी गई.
कांग्रेस विधायक जयवर्धन सिंह ने कहा कि सदन में दिया गया जवाब और आयुष्मान पोर्टल पर दी गई जानकारी अलग-अलग है. लिखित जवाब और पोर्टल में आंकड़ों में हेरफेर की गई है. सदन में दी गई जानकारी के अनुसार भोपाल में आयुष्मान के 114 अस्पताल जुड़े हुए है, जबकि आयुष्मान विभाग के पोर्टल पर भोपाल जिले में लगभग 213 अस्पताल रजिस्टर्ड हैं.
जयवर्धन सिंह ने स्वास्थ विभाग से सदन में जानकारी मांगी थी कि पिछले 2 साल में आयुष्मान भारत योजना के तहत कितने पैसे अस्पतालों को दिए गए. इन अस्पतालों में क्या-क्या अनियमितताएं मिली है. ये कौन-कौन से अस्पताल है. इसके साथ ही आयुष्मान योजना में जो अस्पताल रजिस्टर्ड है, उनकी जानकारी मांगी थी.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक