अमृतांशी जोशी,भोपाल। मध्य प्रदेश में सोमवार को विधानसभा (MP Assembly) की कार्यवाही शुरू होने से पहले कांग्रेस विधायक कुणाल चौधरी (Congress MLA Kunal Chowdhary) गांधी प्रतिमा के सामने फसले लेकर धरने पर बैठ गए. किसानों की बर्बाद हुई फ़सल को हाथ में लेकर विधायक कुणाल चौधरी विधानसभा पहुंचे है. कुणाल चौधरी का आरोप है कि सरकार फसलों का मुआवज़ा नहीं दे रही है. सरकार को जल्द से जल्द इस मामले में कुछ करना चाहिए. बारिश के चलते किसानों की फ़सलें गीली पड़ी हुई है. फसलों के दाम अब किसानों को ठीक से भी नहीं मिल पाएंगे.
कांग्रेस के लोकतंत्र सम्मान दिवस पर गृहमंत्री का तंज
कांग्रेस के लोकतंत्र सम्मान दिवस मनाने पर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने तंज कसा है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस को लोकतंत्र सामान नहीं माफ़ी दिवस मनाना चाहिए. इनकी सरकार में इनके MLA पार्टी छोड़कर चले गए. इनके नेता भी पार्टी छोड़कर जाते जा रहे हैं. राष्ट्रपति के दौरान वोटिंग में क्रॉस वोटिंग की जाती है. इनसे संगठन संभल नहीं रही है. सरकार इनकी बची नहीं इनको अपने कार्यकर्ताओं से माफ़ी माँगनी चाहिए.
ओलावृष्टि पर नेता प्रतिपक्ष ने कहा- सरकार केवल लफाजी करती है
अविश्वास प्रस्ताव पर नेता प्रतिपक्ष डॉ गोविंद सिंह ने कहा कि हम आज अपने साथियों से चर्चा करेंगे. ओलावृष्टि पर नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि आप सरकार में है यह आपका काम है. सरकार जिसे भगवान कहते है, वो किसान चौपट हो गई. बर्फ का पहाड़ बन गया है. सरकार को बताना चाहिए कितना मुआवजा दिया. सरकार केवल लफाजी करती है. हमारे साथी जिनके क्षेत्र में ओला गिरा है वो सभी किसानों के बीच गए है.
लीक होने से बच्चों का भविष्य चौपट
पेपर लीक पर नेता प्रतिपक्ष गोविंद ने कहा कहा कि बच्चों के पेपर लगातार लीक होने से उनका भविष्य चौपट कर रही है और यह उनके पैसे से विदेशों में घूम रहे है. महू मामले को लेकर नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि भ्रष्टाचार को बढ़ाना बीजेपी के कानून में है. जिन अधिकारियों पुलिस दोषी थे, उन पर बुलडोजर नहीं चलाया. डॉक्टर गोविंद सिंह ने अपील की है कि जिन लोगों को सरकार ने नियम विरुद्ध घर तबाह कर दिए. ऐसे लोग हमसे मिले हम सर्वोच्च न्यायलय जाएंगे और उन्हें न्याय दिलाने का काम करेंगे.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक