रायपुर। छत्तीसगढ़ कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक कवासी लखमा से से दुर्व्यवहार का मामला सामने आया है. मामला प्रदेश सबसे बड़े सरकारी अस्पताल डॉक्टर भीमराव अंबेडकर अस्पताल का है. विधायक का आरोप है कि डॉक्टरों ने उन्हें पुलिस बुलाने की धमकी दी . दरअसल कोंटा विधायक कवासी लखमा अपने क्षेत्र के मरीज को देखने अस्पताल पहुँचे थे. मरीज बीते 6 दिनों से अस्पताल में भर्ती है. पीड़ित मरीज से विधायक को खबर मिली की उनके इलाज में कोताही बरती जा रही है. सिटी स्कैन रिपोर्ट दी नहीं जा रही है.
लल्लूराम डॉट कॉम से बातचीत में विधायक लखमा ने कहा कि जब उन्हें इस बात की सूचना मिली तो उन्होंने अपने पीए को भेजकर मरीज की मदद करने को कहा. लेकिन उनका पीए 10 बजे से 12 बजे तक लाइन में खड़े होकर सिटी स्कैन रिपोर्ट का इंतजार करते रिपोर्ट नहीं मिली. तब वे खुद अस्पताल पहुँचे. जब वे अस्पताल पहुँचे तो डॉक्टरों ने उन्हें मरीज से मिलने से रोकने की कोशिश की. उन्होंने डॉक्टरों से शिकायत की रिपोर्ट क्यों नहीं दी जा रही तो वे दुर्व्यवहार करने लगे. डॉक्टरों पुलिस बुला लेने की धमकी देने लगे.
उन्होंने अस्पताल अधीक्षक मामले की शिकायत की. बात अस्पताल अधीक्षक तक पहुँचने के बाद रिपोर्ट दी जाएगी. विधायक ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि अंबेडकर अस्पताल भगवान भरोसे चल रहा है. जब विधायक के साथ डॉक्टरों का ये व्यवहार है तो जाहिर तौर आम आदमी छोटी-छोटी समस्याओं को लेकर कितने परेशान होते होंगे देखें जा सकते हैं.
देखिए क्या कह रहे हैं कवासी लखमा
[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=ypHd7wij2Q0[/embedyt]