रायपुर. पहले चरण के 18 विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने की तारीखों के एलान के बाद उम्मीदवारों का नामांकन फार्म खरीदने का सिलसिला शुरु हो गया है. मंगलवार 16 अक्टूबर से पार्टियों के प्रत्याशियों द्वारा फार्म खरीदा जा रहा है. इसी बीच कांग्रेस विधायक कवासी लखमा अपने समर्थकों के साथ निर्वाचन कार्यालय पहुंचकर नामांकन फार्म खरीद लिया है.

जबकि कांग्रेस ने अभी तक अपने उम्मीदवारों की सूची जारी नहीं कि है इससे पहले ही कांग्रेस विधायक कवासी लकमा निर्वाचन कार्यालय में पहुंचकर उन्होंने 5 हजार रुपए में नामांकन फार्म लिया है. कवासी लखमा अभी मौजूद कांग्रेस कोंटा विधानसभा सीट से विधायक है वो पिछले 4 विधानसभा से कोंटा के विधायक है. इस बार भी वो अपना नामांकन भर रहे है. बता दें कि कांग्रेस के उप नेता प्रतिपक्ष भी कवासी लखमा हैं.

गौरतलब है कि 16 अक्टूबर से आदेश जारी हुई औऱ 23 अक्टूबर को नामांकन जमा करने की अंतिम तिथि है. 24 अक्टूबर को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी और 26 अक्टूबर तक उम्मीदवार अपना नाम वापस ले सकेंगे. प्रथम चरण के लिए 12 नवंबर को मतदान होगा. दूसरे चरण के 18 नवंबर को मतदान होगा. मतगणना 11 दिसंबर को होगी.