चंद्रकांत/बक्सर: राजधानी पटना के पारस अस्पताल में गुरुवार सुबह कुख्यात अपराधी चंदन मिश्रा की गोली मारकर हत्या के बाद जहां पूरे राज्य में सनसनी फैल गई है. वहीं, इस घटना ने राजनीतिक तूल भी पकड़ लिया है. बक्सर के कांग्रेस विधायक संजय कुमार तिवारी उर्फ मुन्ना तिवारी ने इस वारदात को लेकर नीतीश सरकार पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि बिहार में अब अपराधी इतने बेखौफ हो गए हैं कि अस्पताल जैसी सुरक्षित जगह पर भी गोलियां चला रहे हैं.

‘कानून-व्यवस्था की पोल खोलती है’

विधायक मुन्ना तिवारी ने कहा कि यह घटना राज्य की कानून-व्यवस्था की पोल खोलती है. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार कभी सुशासन की बात करते थे, लेकिन आज हालात यह हैं कि राजधानी के अस्पताल में खुलेआम हत्या हो रही है. आम लोगों का जीवन कितना असुरक्षित हो गया है, यह इससे साफ जाहिर होता है. उन्होंने यह भी कहा कि जनता अब एनडीए सरकार के झूठे दावों और खोखले वादों से ऊब चुकी है. आगामी विधानसभा चुनाव में पूर्ण बहुमत से महागठबंधन की सरकार बनेगी.

क्या है पूरा मामला?

बक्सर निवासी कुख्यात अपराधी चंदन मिश्रा राजेंद्र केसरी हत्याकांड में शेरु सिंह के साथ मिलकर शामिल था और बेऊर जेल में सजा काट रहा था. बीमार होने के कारण वह कुछ दिन पहले पैरोल पर बाहर आया था और पारस अस्पताल में इलाज करवा रहा था. गुरुवार सुबह अपराधियों ने अस्पताल परिसर में घुसकर ताबड़तोड़ फायरिंग की और चंदन मिश्रा को मौत के घाट उतार दिया.

अस्पताल में मची भगदड़

घटना के बाद अस्पताल में अफरा-तफरी मच गई. शास्त्री नगर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू की. आईजी जितेंद्र राणा ने बताया कि यह मामला पुरानी रंजिश और गैंगवार से जुड़ा हो सकता है. हमलावरों की तस्वीरें सीसीटीवी कैमरों में कैद हो चुकी हैं और उनकी पहचान की जा रही है. एसएसपी कार्तिकेय शर्मा ने कहा कि यह हमला अस्पताल की सुरक्षा में बड़ी सेंध है. जांच के बाद ही और जानकारी दी जा सकेगी.

चुनावी मौसम में बढ़ा सियासी तापमान

इस वारदात ने विधानसभा चुनाव से पहले नीतीश सरकार के लिए नई मुश्किलें खड़ी कर दी हैं. विपक्ष लगातार ‘जंगलराज की वापसी’ का मुद्दा उठा रहा है और अब इस घटना को लेकर कांग्रेस और राजद ने सरकार को घेरने का मन बना लिया है. खासतौर पर मुन्ना तिवारी जैसे तेजस्वी समर्थक नेताओं ने कानून-व्यवस्था को लेकर नीतीश सरकार की विफलता को निशाने पर लिया है.

ये भी पढ़े- Bihar News: सम्राट चौधरी ने राजद पर बोला हमला, कहा- ‘हमने बिजली फ्री कर दिया और RJD वाले घोषणा पत्र बना ही रहे है’