रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा शीतकालीन सत्र में सत्ता पक्ष के विधायक अजय चंद्राकर अपने तीखे अंदाज के चलते सुर्खियों में है। इसी बीच आज कांग्रेस विधायक संगीता सिन्हा ने सदन में अजय चंद्राकर को 15 विधायक साथ लेकर आने पर सीएम बनाने का ऑफर दे दिया। वहीं मुख्यमंत्री बनाने के ऑफर पर पलटवार करते हुए चंद्राकर ने कहा, संगीता सिन्हा के दिमाग में ओले पड़ गए हैं। वो कुछ भी बोल रही है।


मीडिया के सवाल पर संगीता सिन्हा ने कहा, पहले दिन विजन 2047 की चर्चा में विपक्ष ने भाग नहीं लिया। कांग्रेस विधायकों की अनुपस्थिति में अजय चंद्राकर ने नेता प्रतिपक्ष की भूमिका निभाई। इसके लिए उन्हें बधाई भी दिए। चंद्राकर लगातार सरकार को घेर रहे। इस सरकार से वे दुखी लग रहे हैं इसलिए उन्हें 15 विधायक लेकर आने पर सीएम बनाने का ऑफर दिया।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें



