शिखिल ब्यौहार, भोपाल। विधानसभा में जीवनदायिनी मां नर्मदा संरक्षण का मुद्दा गूंजा। नर्मदा किनारे की विधानसभा हरदा के कांग्रेस विधायक आरके दोगने ने सदन में मां नर्मदा संरक्षण का मामला उठाया। पहले हरदा जिले के हंडिया नाभि कुंड घाट को नाभि लोक के रूप में विकसित करने का प्रस्ताव रखा। 

आरके दोगने ने कहा कि नर्मदा के किनारे के सभी बड़े तीर्थ को विकसित किया जा रहा है। ओंकारेश्वर, महेश्वर, अमरकंटक समेत कई धार्मिक स्थलों को विकसित किया जा रहा है। अमरकंटक से लेकर गुजरात तक मां नर्मदा के बीच का हिस्सा नाभि कुंड के नाम से प्रसिद्ध है, वहां मां नर्मदा नाभी लोक। बने। परिक्रमा वासियों के लिए भी ठोस नीति या योजना लेकर आएं। 

उन्होंने कहा कि मां नर्मदा संरक्षण में सरकार के दावे और वादे में अंतर है। पूरे मध्य प्रदेश में मां नर्मदा से रेट की चोरी की जा रही है। प्रदूषण से भी अमृत जल दूषित हो रहा है। देश नहीं बल्कि विदेशों की भी यह रिपोर्ट  है कि अगर मां नर्मदा के जल में कमी आई तो मध्य भारत के प्रदेशों में जनजीवन संकट में  होगा। मां नर्मदा के किनारे क्षेत्र में जंगलों की भी अवैध कटाई हो रही है। हाई कोर्ट, सुप्रीम कोर्ट और नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल के आदेशों का पालन  नहीं हो रहा है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H