राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्य प्रदेश विधानसभा के पूर्व उपाध्यक्ष व कांग्रेस विधायक ने मंत्री कैलाश विजयवर्गीय पर चुटकी ली हैं। उन्होंने कहा कि हमने कैलाश को राष्ट्रीय नेता बनाया, वो वापस यहां आ गए। बजट को लेकर कहा कि कर्ज के बोझ पर बना है। देश की अर्थव्यवस्था पर एमपी का कितना योगदान रहा है, इस पर सोचना चाहिए। हम अर्थव्यवस्था में विश्व में पांचवें नंबर है, अभी तक हमको दूसरे नंबर पर पहुंच जाना चाहिए था।

एमपी विधानसभा मानसून सत्र के चौथे दिन बजट पर सामान्य चर्चा की गई। इसी दौरान कांग्रेस विधायक राजेंद्र कुमार सिंह ने मंत्री कैलाश विजयवर्गीय पर चुटकी ली। साथ ही उन्होंने बजट को लेकर भी बयान दिया हैं। राजेंद्र कुमार ने कहा कि बजट बनाने के दौर से हम भी गुजर चुके हैं। हम कर्ज के बोझ के नीचे दबे हैं। हमें प्रदेश की योजनाओं को सुचारू रूप से चलाने के लिए बजट के अलावा 95 हजार करोड़ रुपये और चाहिए।

BJP कार्यालय पहुंचीं महिला कांग्रेस की कार्यकर्ता: बजट में महिलाओं को कुछ नहीं मिलने का लगाया आरोप, याददाश्त के लिए दिया ज्ञानवर्धक चूर्ण

फसल बीमा योजना को लेकर कांग्रेस ने कही ये बात

राजेंद्र कुमार सिंह ने आगे कहा कि फसल बीमा योजना से कंपनियां हर सीजन में 12 हजार करोड़ से अधिक कमा रहीं है। हर साल किसान, राज्य सरकार और केंद्र की राशि मिलाकर 18 से 20 हजार करोड़ की राशि मिलती है और भुगतान 6 हजार, 18 हजार से ज्यादा नहीं है। सरकार को इस दिशा में सोचना चाहिए।

‘सदन में सरकार ने किया गुमराह’: कांग्रेस विधायक बोले- एक साल में 10 लाख बेरोजगार कागजों से गायब, रोजगार के नाम पर ठगने का लगाया आरोप

BJP विधायक बोले- एक रुपये का भी टैक्स नहीं बढ़ाया गया

बीजेपी विधायक सीताशरण शर्मा ने कहा कि बजट की खूबियां ये है कि एक रुपये का भी टैक्स नहीं बढ़ाया गया है। उन्होंने कहा कि टैक्स तो कर्नाटक में बढ़ता है, सबको पता है वह किसी सरकार है। वहीं राजेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि टैक्स कम करना चाहिए था, बढ़ाने का तो सवाल ही पैदा नहीं होता। भाजपा विधायक सीताशरण शर्मा ने कहा कि कांग्रेस का कहना है कि तीर्थ दर्शन वाले हिंसा फैलाते है। इस पर कांग्रेस MLA दिनेश गुर्जर ने पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस ने कभी ऐसा नहीं कहा है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m