रायपुर. अभी अभी एक बड़ी खबर सामने आ रही है कि कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष और विधायक रामदयाल उईके की भाजपा में घर वापसी हो गई है. बिलासपुर में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के सामने उन्होंने भाजपा की सदस्यता ले ली है. रामदयाल उईके ने कांग्रेस और राहुल गांधी पर कई गंभीर आरोप भी लगाए है. विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी में शामिल होने से कांग्रेस को एक बड़ा झटका लगा है.
इस दौरान बिलासपुर में रामदयाल उईके जब बीजेपी में शामिल हो रही थे तब मुख्यमंत्री रमन सिंह भी मौजूद थे. रमन सिंह ने कहा कि रामदयाल उईके के बीजेपी में वापस आने से बीजेपी और भी मजबूत होगी. रामदयाल उईके पाली-तानाखार से मौजूदा विधायक है और इस इलाके में उनका अच्छा-खासा वर्चस्व माना जाता है. कांग्रेस के इस पूर्व विधायक के बीजेपी प्रवेश को लेकर लंबे समय से अटकले थी. सूत्र बताते है उईके के भाजपा प्रवेश के पीछे राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री सौदान सिंह की बड़ी भूमिका है. संगठन के जानकार बताते है कि 2003 में विधायक खदीर-फरोख्त कांड के बाद पार्टी ने उन सभी विधायकों पर सख्ती बरतने के का फैसला किया था, जो बीजेपी छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए थे.
उस वक्त बीजेपी ने इन्हें गद्दार करार करते हुए ये स्प्ष्ट कर दिया था कि इनकी बीजेपी में वापसी कभी नहीं होगी. लेकिन बदलतने सियासी समीकरणों के बीच भाजपा थोड़ी नरमी दिखा रही है. बताया जाता है कि रामदयाल उईके को ये आश्वासन दिया गया है कि सरकार बनने पर उन्हें बड़ी जिम्मेदारी दी जाएगी.
बीजेपी में घर वापसी होने के बाद उइके ने कहा कि उन्हें कांग्रेस में घुटन महसूस हो रही थी. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की कोर कमेटी में जगह ना मिलना भी एक वजह रही है. जिस पार्टी में मान-सम्मान न मिले वहा रहने से क्या फायदा. बताया जा रहा है कि रामदयाल उइके मरवाही से विधानसभा उम्मीदवार हो सकते है. इस दौरान बीजेपी के राष्ट्रीय अक्ष्यक्ष अमित शाह, मुख्यमंत्री रमन सिंह, धरमलाल कौशिक, सारोज पांडे, मंत्री अमर अग्रवाल मौजूद रहे.
टीएस सिंहदेव ने कहा कि उनका पार्टी से जाना आश्चर्यजनक है. लेकिन उनके जाने से कांग्रेस के पास और भी विकल्प है.