कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। कांग्रेस विधायक साहब सिंह गुर्जर की मुश्किलें बढ़ सकती हैं क्योंकि ग्वालियर के एमपी एमएलए कोर्ट में विधानसभा चुनाव के दौरान उन पर दर्ज मामले की सुनवाई शुरू हो गई है। विधानसभा चुनाव 2023 के दौरान कांग्रेस विधायक साहब सिंह गुर्जर के खिलाफ मारपीट, जान से मारने की धमकी के साथ ही उनके समर्थन में वोट डालने के जबरन दबाव बनाने जैसे मामले दर्ज किए गए थे। मामले की सुनवाई अब एमपी एमएलए कोर्ट में ट्रान्सफर कर दी गई है। कोर्ट में सुनवाई के दौरान साहब सिंह गुर्जर पेश हुए। वहीं पुलिस द्वारा चालान डायरी पेश न करने के चलते मामले की तारीख आगे बढ़ा दी गई है।

दरअसल, विधानसभा चुनाव 2023 के दौरान ग्वालियर के बेहट थाना में वर्तमान कांग्रेस विधायक साहब सिंह गुर्जर के खिलाफ 16-17 नवंबर की दरमियानी रात IPC की आधा दर्जन धाराओं में मामला दर्ज हुआ था। साहब सिंह गुर्जर उस समय कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में ग्रामीण विधानसभा से चुनाव में उतरे थे। उन पर आरोप है कि 16 नवंबर की रात 1 बजे साहब सिंह गुर्जर और उनके साथियों ने BJP प्रत्याशी भारत सिंह कुशवाह के समर्थक हरिओम कुशवाह के साथ मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी थी।

पहले पहनाई जूते-चप्पल की माला, फिर पिलाया पेशाब: परिजनों ने युवक और महिला को राजस्थान से पकड़ा, ये है पूरा माजरा

अपने पक्ष में वोटिंग के लिए दबाव बनाने का आरोप

यह घटना उस वक्त हुई, जब हरिओम दोस्त के जन्मदिन में शामिल होकर ग्वालियर से अपने गांव लौट रहा था। उस दौरान बेहट थाना क्षेत्र में साहब सिंह और उनके साथियों ने गाड़ी रोककर हरिओम की बेतहाशा मारपीट की थी। साथ ही 17 नवंबर को उनके पक्ष में मतदान के लिए दबाब बनाने का आरोप लगा था। ऐसा न करने पर जान से मारने की धमकी दी गई थी। इसको लेकर हरिओम कुशवाह ने बेहट थाने में मामला दर्ज कराया था।

चालान डायरी पेश नहीं कर सकी पुलिस

2023 के विधानसभा चुनाव में साहब सिंह गुर्जर चुनाव जीत कर विधायक बन गए। ऐसे में मामला MP MLA कोर्ट में शिफ्ट कर दिया गया है। साहब सिंह गुर्जर कोर्ट में सुनवाई के दौरान हाजिर हुए। इस दौरान बेहट थाना पुलिस भी मौजूद रही। हालांकि पुलिस मामले की केस चालान डायरी कोर्ट में पेश नहीं कर सकी। ऐसे में कोर्ट ने मामले की अगली सुनवाई पर पुलिस को चालान डायरी पेश करने के निर्देश दिए हैं।

अब नहीं करनी पड़ेगी चुनाव ड्यूटी: MP हाईकोर्ट ने वन विभाग के कर्मचारियों को दी बड़ी राहत, चुनाव आयोग ने भी मानी गलती

विधायक ने न्यायालय पर जताया भरोसा

कोर्ट में हाजिर होने के बाद कांग्रेस विधायक साहब सिंह गुर्जर का कहना है कि उन्हें न्यायालय पर पूरा विश्वास है चुनाव के दौरान उनके खिलाफ षड्यंत्र रच कर झूठा मुकदमा दर्ज कराया गया था। लेकिन न्यायालय में सुनवाई के दौरान सब साफ हो जाएगा और न्यायालय से उन्हें न्याय जरूर मिलेगा।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H