कांग्रेस पार्टी के विधायक संदीप जाखड़ (Congress MLA Sandeep Jakhar suspended) को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। मिली जानकारी के अनुसार विधायक संदीप जाखड़ को कांग्रेस पार्टी की अनुशासनी कमेटी द्वारा पार्टी विरोधी गतिविधियों के चलते सस्पेंड कर दिया गया है।
कांग्रेस पार्टी द्वारा एक पत्र जारी कर उन्हें पार्टी से निष्कासित किया गया है। बता दें कि कांग्रेस पार्टी के द्वारा जारी पत्र में कुछ पॉइंट्स मेंशन किए गए हैं जिस आधार पर उन्हें सस्पेंड किया गया है। गौरतलब है कि विधायक संदीप जाखड़ राहुल गांधी द्वारा आयोजित भारत जोड़ो यात्रा में भी शामिल नहीं हुए थे।
इसके अलावा संदीप जाखड़ पर पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रधान राजा वड़िंग के खिलाफ बयानबाज़ी देने के इल्ज़ाम भी लगे हैं।
संदीप जाखड़ के संबंध में पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रधान राजा वड़िंग द्वारा पार्टी आलाकमान को शिकायत दी गई थी जिसके बाद पार्टी की अनुशासनी कमेटी ने एक्शन लेते हुए संदीप जाखड़ को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया है। बता दें कि संदीप जाखड़ मौजूदा बीजेपी पंजाब अध्यक्ष सुनील जाखड़ के भतीजे हैं।
साथ ही विधायक पर ये भी आरोप लगे हैं कि वह जिस आवास में रहते हैं उस पर भाजपा का झंडा लगा हुआ है और संदीप जाखड़ द्वारा खुलेआम अपने अंकल सुनील जाखड़ का पक्ष लिया जाता रहा है। यहां ये बताना भी उचित होगा कि भाजपा की अबोहर वर्कर मिलनी कार्यक्रम के दौरान जब सुनील जाखड़ भाजपा पंजाब प्रधान बनने के बाद पहली बार वहां पहुंचे थे तो उस समय भी विधायक संदीप जाखड़ को वहां पर देखा गया था। हालांकि अभी तक ये स्पष्ट नहीं है कि संदीप जाखड़ को कितने समय के लिए पार्टी से बर्खास्त किया गया है।
- Vastu Tips: रंगो का हमारे जीवन में पड़ता है विशेष प्रभाव, वास्तु के अनुसार जाने बेडरूम का सही रंग…
- BIG BREAKING: बिहार में आज दूसरी बार आया भूकंप, 7.1 की तीव्रता से थर्राई धरती, किशनगंज में ट्रेन को रोका गया
- समाजवादी पार्टी ने AAP को दिया समर्थन, दिल्ली चुनाव को लेकर UP में हलचल तेज, अखिलेश यादव ने कही ये बात
- महिला फॉरेस्ट गार्ड से छेड़छाड़ का मामलाः चार साल बाद आईएफएस मीणा के खिलाफ FIR दर्ज, वर्तमान में भोपाल में एपीसीसीएफ
- दाऊ चिंताराम टिकरिहा पर बनी फिल्म “छत्तीसगढ़ के भीम चिंताराम” और पुस्तक का हुआ विमोचन, मंत्री टंकराम वर्मा ने कहा- युवाओं को उनके जीवन से लेनी चाहिए प्रेरणा