भोपाल। सीधी बस हादसे पर कांग्रेस के स्थगन प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान सदन में सत्ता पक्ष औऱ विपक्ष के बीच जमकर तीखी नोंकझोंक हुई। जिसके बाद सदन की कार्यवाही 3 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई। इससे पहले कांग्रेस विधायक पी सी शर्मा ने सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि हम उस मच्छर को ढूंढ रहे हैं जिसने अधिकारियों को सस्पेंड कराया।
उन्होंने कहा हम उस मच्छर का नागरिक अभिनन्दन करेंगे, जिसने अधिकारी सस्पेंड कराए। उन्होंने कहा कि मंत्री विधायकों की शिकायत पर कार्रवाई नहीं हो रही है और मच्छर अधिकारियों को सस्पेंड करा रहा।