भोपाल। बीजेपी कार्यालय में 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस अमृत महोत्सव मनाए जाने के दौरान झंडे के अपमान पर कांग्रेस विधायक धरना देंगे. पुराने विधानसभा में गांधी प्रतिमा के सामने विधायक आरिफ मसूद दोपहर 1.30 बजे सांकेतिक मौन धरना करेंगे.
कांग्रेस नेताओं की मांग की है कि राष्ट्रीय ध्वज के अपमान पर भाजपा नेताओं पर राष्ट्रद्रोह का मुकदमा दर्ज किया जाएगा. कांग्रेस का आरोप है कि एक सुनियोजित साजिश के तहत आपराधिक अपमान किया गया है. बताया गया कि मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी का एक प्रतिनिधिमंडल इस मुद्दे पर दोषियों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराने 16 अगस्त दोपहर 1.30 बजे थाना हबीबगंज पहुंचेगा.
वहीं भाजपा ने धरने पर निशाना साधते हुए कहा कि मीडिया अपॉर्चुनिटी के लिए आरिफ मसूद ये बातें कर रहे हैं. विश्वास सारंग ने कहा कि सब जानते हैं कि आरिफ मसूद कितना देश और जनता का सम्मान करते हैं.