हर्षराज गुप्ता, खरगोन। मध्यप्रदेश की पूर्व केबिनेट मंत्री और महेश्वर विधायक विजयलक्ष्मी साधौ का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। जिसमें साधौ खरगोन जिले की करही नगर परिषद के सीएमओ चुन्नीलाल जूनवाला को सबके सामने धमकाती नजर आ रही हैं। वो चिल्लाकर कहती हैं- चुनाव में क्या तुम भाजपा के कार्यकर्ता के रूम में यहां काम करने आए हो… तुम्हारी गतिविधियों से मुझे यही लग रहा है कि तुम भाजपा के कार्यकर्ता के रूप में आए हो… और ये विजयलक्ष्मी बर्दाश्त नहीं करेगी।

दरअसल, मंगलवार को विधायक विजयलक्ष्मी साधौ निकाय चुनाव के प्रचार के लिए करही पहुंची थीं। जहां अतिक्रमण में रखी गुमटी को हटाने की बात पर वो खपा हो गई। सीएमओ जूनवाल को बीजेपी का एजेंट बताते हुए साधौ ने कहा कि गरीबों को बेवजह परेशान करना बंद करो। मेरा इतिहास जान लेना। तूम यहां भाजपा के लिए काम करने आए। लेकिन यह विजयलक्ष्मी बर्दाश्त नहीं करेगी। चाहो तो मेरे खिलाफ रिपोर्ट करा दो।

वीडियो में वो कह रहीं हैं कि विजयलक्ष्मी गरीबों के लिए लड़ती है।समझ में आया बात, शुद्ध भाषा में सुन लो। सीएमओ कहते हैं- मुझे आपके बारे में मालूम है। वहीं विधायक कहती हैं मालूम है तो तुम ये हरकत करने आए हो, भाजपा के कार्यकर्ता के रूप में.. अभी भी सुधर जाओ। कार्यकर्ता के रूप में कार्य किया तो हम लोग बर्दाश्त नहीं करेंगे।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus