हेमंत शर्मा, इंदौर। इंदौर में लगाए अचानक सख्त लॉकडाउन पर प्रदेश में सियासत शुरु हो गई है. जहां कैलाश विजयवर्गीय ने प्रशासन के इस फैसले पर आपत्ति दर्ज कराई थी, वहीं अब विजयर्गीय का समर्थन कांग्रेस विधायक विपिन वानखेड़े ने किया है. ऐसे में राजनीति के धुर-विरोधी अब एक साथ सरकार को घेरते हुए नजर आ रहे हैं.
बता दें कि कल से इंदौर में लगे सख्त लाकडाउन पर सरकार के निर्णय का लगातार विरोध हो रहा. जिसमें भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने ट्विट करते हुए अपनी ही सरकार पर सवाल खड़े करते हुए इस निर्णय का विरोध किया है. वहीं बीजेपी नेता का समर्थन देकर आगर-मालवा के कांग्रेस विधायक विपिन वानखेड़े ने शिवराज सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कैलाश विजयवर्गीय के ट्विट को रिट्विट करते हुए लिखा कि ‘कैलाश जी को इस विषय पर मेरा भी समर्थन.’
इसे भी पढ़ें- विजयवर्गीय के निशाने पर प्रशासन, सख्त लॉकडाउन पर जताई आपत्ति, कहा- अलोकतांत्रिक और तानाशाही निर्णय
गौरतलब है कि कैलाश विजयवर्गीय ने इंदौर में लगाए गए सख्त लॉकडाउन का ट्विट कर विरोध किया था. उन्होंने ट्विट कर लिखा कि आखिर क्या ज़रूरत है एक अलोकतांत्रिक और तानाशाही भरे निर्णय को इंदौर जैसे अनुशासित शहर पर थोपने की, जिस निर्णय की सर्वत्र निंदा हो रही हो, उस पर पुनर्विचार होना ही चाहिए. उन्होंने कहा कि प्रशासन और जनप्रतिनिधियों को मिलकर विचार करना चाहिए.
इसे भी पढ़ें- MP पहुंची सांसें: बोकारो से 32 मीट्रिक टन ऑक्सीजन लेकर राजधानी पहुंची झारखंड से स्पेशल ट्रेन
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक