शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से बड़ी खबर सामने आई है, जहां आगर मालवा से कांग्रेस विधायक विपिन वानखेड़े को कोर्ट ने एक साल की सजा सुनाई है, साथ ही 3 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया है। धरना प्रदर्शन के एक मामले में MP MLA कोर्ट ने विधायक को सजा सुनाई है।   

विपक्ष की लिस्ट देरी पर सियासत: पूर्व गृहमंत्री बोले- कांग्रेस में चल रहा कोटा सिस्टम, अपने चहेतों को टिकट दिलाने की होड़

भोपाल के जहांगीराबाद क्षेत्र में बीते सालों विपिन वानखेड़े ने धरना प्रदर्शन किया था। विपिन वानखेड़े पर धरना प्रदर्शन के दौरान पुलिस पर पत्थर फेंकने, पुलिस की गाड़ी को नुकसान पहुंचाने का गंभीर आरोप लगे थे। इसी मामले को लेकर आज कोर्ट ने विधायक को सजा सुनाया। बता दें कि मामले में कांग्रेस विधायक समेत कुल 6 लोगों को आरोपी बनाया गया है।