रायपुर। देशभर के कई राज्यों में फंसे छत्तीसगढ़ मजदूरों को वापस लाने की मांग लगातार उठ रही है. इस बार कांग्रेस के विधायक बृहस्पति सिंह ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को पत्र लिखा है. उन्होंने अन्य राज्यों में फंसे रामानुजगंज समेत अन्य जिलों के मजदूरों को वापस लाने की मांग की है. बृहस्पति सिंह ने कहा कि मजदूरों को खाने-पीने में दिक्कत हो रही है, उन्हें जल्द उनके गृहजिले- गृहग्राम लाया जाए. पत्र के साथ 685 मजदूरों के नामों की सूची भी दी गई है.

छत्तीसगढ़ के अलग-अलग जिले के मजदूर हिमाचल प्रदेश, पश्चिम बंगाल, हरियाणा, बिहार, उत्तर प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक, बेंगलुरु राजस्थान, उड़ीसा, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, केरल, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु और गुजरात के कई जिलों में मजदूरों फंसे हुए है. जिन्हें जल्द से जल्द अपने प्रदेश में वापस लाने की मांग की है.