राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। कोरोना काल में अपने जान पर खेलकर डॉक्टरों ने मरीजों की जान बचाई। इस दौरान बड़ी संख्या में डॉक्टरों की मौतें भी हुई। डॉक्टर्स डे के मौके पर देश भर में लोग उन्हें धन्यवाद दे रहे हैं लेकिन मध्य प्रदेश में एक कांग्रेस विधायक का अजीबो-गरीब बयान आया है। विधायकजी का कहना है कि कोरोनाकाल में सीनियर डॉक्टर्स घर से बाहर निकले ही नहीं। ये बयान कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद का है। उन्होंने कहा कि पूरे कोरोनाकाल में सीनियर डाॅक्टर घर में बैठे रहे। नर्स और जूनियर डाॅक्टर्स ने दिनरात काम किया।

कांग्रेस विधायक के बेतुके बयान पर डॉक्टर्स सामने आए हैं। यूनाइटेड डाॅक्टर्स फेडरेशन के महासचिव डाॅ. ललित श्रीवास्तव ने कहा कि घर में बैठने का तो सवाल ही नहीं है। कोरोनाकाल में किसी भी डाॅक्टर ने छुटटी ही नहीं ली। काम न करते तो देश में एक हजार डाॅक्टर्स की मौत न होती। मेडिकल में सभी डाॅक्टर्स का प्रोटोकाॅल है। सभी डाॅक्टर्स ने अपने-अपने प्रोटोकॉल की जिम्मेदारी बखूबी निभाई है। अस्पतालों में इलाज के साथ प्रशासन से को-ऑर्डिनेशन भी सीनियर डॉक्टर्स ने किया है।

इसे भी पढ़ें ः वैक्सीनेशन महा अभियान के दूसरे चरण की लापरवाह भरी शुरुआत, वापस लौटे लोग