कमल वर्मा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के ग्वालियर (Gwalior) जिले में अवैध खनन (Illegal Mining) के मुद्दे पर कांग्रेस (Congress) ने प्रदेश सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। कांग्रेस ने कहा कि ज्ञापन देने के बाद भी कार्रवाई नहीं की गई। कांग्रेसियों ने चेतावनी देते हुए कहा कि अवैध उत्खनन पर लगाम नहीं लगी, तो सड़क से लेकर संसद तक प्रदर्शन कर सरकार की जड़ों को हिलाने का काम करेंगे।
रविवार को ग्वालियर जिले के तीन कांग्रेसी विधायकों डॉ सतीश सिकरवार, सुरेश राजे और साहब सिंह गुर्ज ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अवैध खनन के मुद्दे पर प्रदेश सरकार को जमकर घेरा। विधायकों ने कहा कि 13 जून को ज्ञापन दिया था, लेकिन जिला प्रशासन ने अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की। विधायकों का आरोप है कि जिले की नदियों से अवैध खनन किया जा रहा है। जिसके चलते प्रदेश सरकार को प्रतिदिन करोड़ों-अरबों रुपए के राजस्व की हानि हो रही है।
साथ ही उन्होंने जिले के अधिकारियों पर खनिज माफियाओं के साथ मिलीभगत का भी आरोप लगाया है। कांग्रेस विधायक अवैध उत्खनन के मुद्दे को विधानसभा में भी जोर-शोर से उठाएंगे और सरकार को घेरने की कोशिश करेंगे। विधायकों का यह भी आरोप है कि जिले में सिर्फ चार वैध खदानें हैं, उनकी आड़ में नदियों से अवैध उत्खनन किया जा रहा है। जल्द अवैध उत्खनन पर लगाम नहीं लगी, तो वह सड़क से लेकर संसद तक प्रदर्शन कर सरकार की जड़ों को हिलाने का काम करेंगे।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक