दिलशाद अहमद,सूरजपुर। रामानुजगंज कांग्रेस विधायक बृहस्पति सिंह ने स्कूल शिक्षा मंत्री के ओएसडी को हटाए जाने पर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि जो गड़बड़ी करेगा इसको ठीक करेंगे और ठीक करने की कड़ी कार्रवाई शुरु हो गई है. हम सब ने मिलकर सरकार बनाया है तो सबको मिलकर चलाने की जिम्मेदारी है. जो गड़बड़ करेगा उस पर कार्रवाई होगी. बृहस्पति सिंह ने यह बयान सूरजपुर में दिया है.

इससे पहले भी विधायक बृहस्पति सिंह ने ओएसडी राजेश सिंह पर कई गंभीर आरोप लगाए थे. इतना ही नहीं उन्होंने शिक्षा मंत्री को बदलने की बात खुले मंच से कह दी थी. जिसके बाद सरकार में खलबली मच गई थी.

बता दें कि पिछले दिनों स्कूल शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम के ओएसडी राजेश सिंह उस वक्त विवादों में आए थे, जब स्कूल शिक्षा विभाग में तबादले को लेकर जमकर हंगामा मचा था. कांग्रेस नेताओं की शिकायत मुख्यमंत्री भूपेश बघेल तक पहुंची थी. इन शिकायतों के बाद मुख्यमंत्री बेहद नाराज बताए जा रहे थे. तब ही कयास लगा लिए गए थे कि जल्द से जल्द राजेश सिंह को बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है.

बहरहाल शिक्षामंत्री प्रेमसाय सिंह के ओएसडी राजेश सिंह पर कार्रवाई करते हुए उन्हें पद से हटा दिया गया है. जिसकी अनुशंसा खुद शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह ने की थी.