शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश के मांडू (धार जिले) में कांग्रेस विधायकों के प्रशिक्षण शिविर से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है। नव संकल्प शिविर में प्रदेश प्रभारी हरीश चौधरी ने सख्त संदेश दिए हैं। उन्होंने कहा कि पार्टी ‘मैं’ नहीं ‘हम’ से चलेगी। पार्टी को आगे बढ़ाने के लिए त्याग करना होगा। पार्टी से बड़ा कोई भी नेता नहीं है।

सोमवार को धार जिले के मांडू में कांग्रेस विधायकों के दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर की शुरुआत हुई। जिसे नव संकल्प शिविर का नाम दिया गया है। ट्रेनिंग कैंप में मध्य प्रदेश कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी हरीश चौधरी ने सख्त संदेश दिया है। उन्होंने कहा कि एक नेता से पार्टी नहीं चलती हमें सोच बदलना होगी। सबको साथ लेकर चलना होगा। जिम्मेदारी सभी नेताओं को देनी होगी। ऐसा ना हो जो नेता को नापसंद उसे जिम्मेदारी ना मिले। आने वाला चुनाव आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर होगा, इसे मजबूत करना होगा।

ये भी पढ़ें: मांडू में नव संकल्प शिविर का आगाज: विधायकों को सिखाए जाएंगे राजनीति से लेकर रणनीति के गुर, कांग्रेस बोली- पार्टी को मिलेगी मजबूती, फिर बनेगी सरकार

पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव बोले- संकल्प शिविर-संगठन सृजन से मिलेगी मजबूती

वहीं पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव ने कहा कि प्रदेश प्रभारी हरीश चौधरी ने बिल्कुल सही कहा कि पार्टी ‘मैं’ नहीं ‘हम’ से चलेगी। पार्टी से बड़ा कोई भी नहीं होता है। संकल्प शिविर और संगठन सृजन से पार्टी मजबूत होगी। सचिन यादव ने बताया कि हमारे साथियों ने अपने उद्बोधन में प्रदेश की महिलाओं, युवाओं, आदिवासियों के मुद्दे पर बात की। ओबीसी के 27 प्रतिशत आरक्षण, जातिगत जनगणना जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की जाएगी। दो दिनों में संगठन सृजन को किस तरह मूर्त रूप दिया जाए इस पर भी चर्चा होगी।

ये भी पढ़ें: मांडू में कांग्रेस विधायकों की पाठशाला: नव संकल्प शिविर में अहम सत्र होंगे आयोजित, यहां देखें मिनट-टू मिनट कार्यक्रम

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H