Bihar Elections 2025: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी हलचल अब पहले के मुताबिक और तेज हो चुकी है। महागठबंधन में सीट बंटवारे और सीएम फेस को लेकर मंथन जारी है। एक तरफ तेजस्वी यादव जहां, खुद को सीएम फेस बता रहे हैं, तो वहीं कांग्रेस चुनाव बाद सीएम फेस को लेकर चर्चा करने की बात कह रही है। इस बीच कांग्रेस सांसद अखिलेश प्रसाद सिंह ने तेजस्वी को खुलकर अपना समर्थन दिया है।
‘तेजस्वी के अलावा दूसरा विकल्प नहीं’
कांग्रेस सांसद अखिलेश प्रसाद सिंह ने कल शनिवार को तेजस्वी यादव की जमकर तारीफ की और उन्हें बिहार में विकास और बदलाव का प्रतीक बताया। अखिलेश सिंह ने कहा कि, महागठबंधन के मुख्यमंत्री पद के लिए कोई दूसरा विकल्प नहीं है। तेजस्वी यादव ही इसका चेहरा होंगे। उन्होंने आगे ये भी कहा कि, सभी सहयोगी दलों को मिलकर तेजस्वी यादव के नेतृत्व को मजबूत करना चाहिए ताकि गठबंधन मजबूती से उभरे।
सीट शेयरिंग को लेकर अटकी बात
अखिलेश प्रसाद का यह बयान ऐसे समय में सामने आया है, जब बिहार में चुनावी सरगर्मी लगातार बढ़ रही है। कांग्रेस सांसद ने साफ कर दिया कि महागठबंधन में मुख्यमंत्री पद के लिए तेजस्वी यादव के अलावा किसी और नाम पर विचार नहीं हो रहा है।
वहीं, कांग्रेस ने अब तक आधिकारिक तौर पर तेजस्वी यादव को सीएम फेस नहीं बताया है। हालांकि अखिलेश सिंह कई बार यह बात दोहरा चुके हैं कि महागठबंधन का चेहरा वही होंगे। फिलहाल, कांग्रेस और आरजेडी के बीच सीट शेयरिंग को लेकर बातचीत अटकी हुई है, लेकिन तेजस्वी को लेकर कांग्रेस की ओर से साफ संकेत मिल गए हैं।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए किल्क करें