Budget Session: लोकसभा में कांग्रेस (Congress) सांसद गौरव गोगोई (Gaurav Gogoi) ने ब्रम्हपुत्र (Brahmaputra) पर चीन (China) द्वारा बनाए जा रहे बांध के मुद्दा उठाया. उन्होंने कहा कि क्या इस सरकार को पता था कि चीन इस तरह का बांध बना रहा है और इस विषय को अंतरराष्ट्रीय मंच पर उठाने के लिए सरकार ने क्या किया है? कांग्रेस सांसद ने कहा कि, चीन का हालिया फैसला भारत (India) की जल सुरक्षा को लेकर गंभीर चिंता पैदा करता है.
![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
लोकसभा में कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने शून्यकाल के दौरान इस मुद्दे को उठाते हुए कहा, ‘ब्रह्मपुत्र में जल प्रवाह पर चीन के असंतुलित नियंत्रण के बारे में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और विदेश मंत्री एस जयशंकर दोनों को पत्र लिखा गया है. ‘ब्रह्मपुत्र असम की जीवन रेखा है और भारत की एक प्रमुख रणनीतिक परिसंपत्ति है. उन्होंने कहा, यारलुंग जांगबो-ब्रह्मपुत्र पर दुनिया का सबसे बड़ा बांध बनाने का चीन का हालिया फैसला भारत की जल सुरक्षा को लेकर गंभीर चिंता पैदा करता है.’
‘क्या सरकार को नहीं पता था?
कांग्रेस सांसद और लोकसभा के उप नेता ने यह मांग की, जल-बंटवारा और प्रबंधन खासकर प्रधानमंत्री, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार और विदेश मंत्रालय के स्तर पर भारत की चीन के साथ कूटनीतिक साझेदारी का एक प्रमुख घटक होना चाहिए. उन्होंने आगे कहा, ‘मेरा सवाल ये है कि क्या इस सरकार को पता था कि चीन इस तरह का बांध बना रहा है और इस मुद्दे को अंतरराष्ट्रीय मंच पर उठाने के लिए इस सरकार ने क्या किया है?’
‘ठंडे पानी से नहाएंगे, आराम करेंगे फिर…’, BJP के कारण बताओ नोटिस पर ये क्या कह गए अनिल विज?
जबकि केंद्र सरकार ने 6 फरवरी को संसद को सूचित किया था कि तिब्बत स्वायत्त क्षेत्र में यारलुंग सांगपो नदी के नीचे के प्रवाह की ओर चीन द्वारा एक मेगा-बांध परियोजना की घोषणा पर उन्होंने ध्यान दिया है.
‘शारीरिक-मानसिक बीमारी में भेदभाव गलत’, मेडिकल क्लेम पर झारखंड HC की टिप्पणी
विदेश राज्य मंत्री ने क्या कहा?
वहीं विदेश राज्य मंत्री कीर्तिवर्धन सिंह ने राज्यसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में ये भी कहा, ‘सीमा पार नदियों से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर चीन के साथ ‘संस्थागत विशेषज्ञ स्तरीय प्रणाली’ के दायरे में चर्चा की जाती है, इसे 2006 में स्थापित किया गया था. उन्होंने कहा कि चीन के साथ राजनयिक चैनलों के माध्यम से भी बातचीत होती है.’
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक