असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने रविवार को कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई पर गंभीर आरोप लगा दिए। सीएम हिमंता ने गोगोई पर आरोप लगाते हुए कहा की वे पाकिस्तान की जासूसी एजेंसी आईएसआई के निमंत्रण पाकिस्तान के दौरे पर गए थे और उन्होंने पड़ोसी देश की सत्ता के साथ मिलकर काम किया। वह वहां ट्रेनिंग लेने के लिए गए हुए थे। सीएम सरमा ने कहा कि उनका यह बयान सबूतों के आधार पर है। एक आधिकारिक समारोह के दौरान पत्रकारों से बात करते हुए सरमा ने आगे कहा कि सरकार के पास इस दावे का समर्थन करने के लिए दस्तावेजी सबूत हैं और उचित सत्यापन के बाद हर सबूत 10 सितंबर तक जनता के सामने पेश किया जाएगा।”

BIG BREAKING : लश्कर का टॉप कमांडर अबू सैफुल्लाह खालिद पाकिस्तान में ढेर, अज्ञात हमलावरों ने मारी गोली, RSS HQ पर हमले का था साजिशकर्ता

‘गोगोई ट्रेनिंग के लिए पाकिस्तान गए थे, हमारे पास सबूत ..’

सीएम हिमंता ने आगे कहा, ”गौरव गोगोई आईएसआई के निमंत्रण पर पाकिस्तान गए थे। मैं पहली बार यह कह रहा हूं। हमारे पास इसके दस्तावेज हैं। वह पर्यटन के उद्देश्य से नहीं गए थे। वह निश्चित रूप से प्रशिक्षण लेने के लिए वहां गए थे।” सरमा ने कहा कि लोकसभा में कांग्रेस के डिप्टी लीडर पाकिस्तान सरकार के सीधे निमंत्रण पर वहां गए थे और यह खतरनाक था। वह पाकिस्तान की इस्टैब्लिशमेंट(सरकार) के साथ मिलकर काम कर रहे थे। गृह विभाग कब निमंत्रण भेजता है? यह केवल प्रशिक्षण देने के लिए होता है।”

दानिश उठाता था जोति की पाकिस्तान ट्रिप का खर्चा : चौथी बार भी जाने का था प्लान, पुलिस के अलावा IB और मिलिट्री इंटेलिजेंस भी करेगी पूछताछ, मोबाइल-लैपटॉप जब्त

’10 सितंबर को पेश करेंगे सबूत’

सरमा ने आगे कहा, “विदेश मामलों (विभाग) या किसी विश्वविद्यालय से निमंत्रण पूरी तरह से अलग बात है। यह विदेश मामलों या सांस्कृतिक विभागों से नहीं था। वह पाकिस्तान के गृह विभाग के सीधे निमंत्रण पर वहां गए थे।” मुख्यमंत्री ने जोर देकर कहा कि यहां की सरकार के पास गोगोई की हरकतों के सबूत हैं और इससे बचने का कोई रास्ता नहीं है। उन्होंने कहा, “उनके सभी रास्ते बंद हो चुके हैं। हमने सबूत देखे हैं। हमें केवल कागजात प्राप्त करने के लिए सितंबर तक का समय चाहिए। हमें एक नोटिस जमा करना है और फिर दूतावास हमें दस्तावेज उपलब्ध कराएगा। 10 सितंबर अंतिम तारीख है और कृपया उस समय तक इस बारे में फिर से न पूछें।”

Jyoti Malhotra Spying Case: ओडिशा की यूट्यूबर प्रियंका सेनापति ने भी किया था पाकिस्तान दौरा, जांच एजेंसियों की पूछताछ जारी…

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m