रायपुर। जेएनयू कैंपस में नकाबपोश गुंडों द्वारा छात्रों पर किये गए हमले के मामले में कांग्रेस के राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा ने केन्द्र सरकार पर देश को बांटने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार देश को बांटने की राजनीति पर काम कर रही है. जेएनयू की घटना उसी का एक हिस्सा है, सीएए और एनआरसी के मामले में भी लोगों को बांटने की साजिश हो रही हैं.

निजी दौरे पर रायपुर पहुंचे तन्खा ने मीडिया कर्मियों से बातचीत में कहा कि सरकार विरोध के स्वर को कुचलना चाहती है. उन्हें बर्दाश्त नहीं कि कोई भाजपा और सरकार के खिलाफ बात कहे.

जेएनयू को निशाना बनाने के पीछे की वजह बताते हुए उन्होंने कहा कि चूंकि जेएनयू से कई डॉक्टर, प्रोफेसर, साइंटिस्ट और बौद्धिक लोग निकलते रहे हैं इसीलिए जेएनयू को निशाना बनाया जा रहा है. इसलिए वहां से उठने वाले विरोध के स्वर को हिंसा के सहारे दबाया जा रहा है.

वहीं छत्तीसगढ़ की सरकार के एक साल के कामकाज की उन्होंने जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में सभी विषयों में बहुत अच्छा काम हो रहा है. इसकी गूंज भी दिल्ली तक सुनाई देती है. वहां पर लोगों के बीच यह मत है कि छत्तीसगढ़ का जो नेतृत्व है वह जनता से सीधा जुड़ाव रखता है. यहां 1 साल में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए, जिससे जनता सीधे तौर पर लाभान्वित हुई. मुझे विश्वास है कि आने वाले समय में सरकार और भी बेहतर कार्य करेगी.