Bihar Elections 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर देश की सियासत गरमाई हुई है। महागठबंधन में सीटों को लेकर समन्वय की कमी और कई सीटों पर “फ्रेंडली फाइट” के हालात पर अब कांग्रेस नेता और सांसद इमरान मसूद ने खुलकर अपनी बात रखी है। उन्होंने माना कि इन परिस्थितियों का नुकसान गठबंधन को हो सकता है और बेहतर होता कि तैयारी पहले से होती।

फ्रेंडली फाइट से होता है नुकसान

बिहार में महागठबंधन के भीतर सीटों के टकराव और कार्यकर्ताओं की नाराज़गी के बीच इमरान मसूद ने कहा कि अभी यह सब चीजें चलती रहेंगी और इनका नुकसान भी होता है। अगर ये सब चीजें पहले से हम लोग तैयारी कर लें और इन पर सहमति बना लें, तो किसी को बोलने का मौका ही नहीं मिलेगा। लेकिन अब चुनाव और नामांकन हो गया है, काम शुरू हो गया है, धीरे-धीरे सब ठीक हो जाएगा।

‘माउंटेन मैन’ के बेटे को टिकट न मिलने पर जवाब

‘माउंटेन मैन’ दशरथ मांझी के बेटे भागीरथ मांझी को टिकट नहीं मिलने पर उठ रही नाराज़गी पर इमरान मसूद ने सहज अंदाज़ में कहा, तो आगे दे देंगे। इसमें कौन सी बात है? ये कोई कुम्भ का मेला है कि 12 साल बाद आएगा? ये तो अभी है, उसके बाद विधान परिषद भी है। अगर राहुल गांधी जी ने वादा किया है, तो वह ज़ुबान के बहुत पाबंद आदमी हैं, वह भेजेंगे।

दीपावली बिक्री के आंकड़ों पर सवाल

दीपावली के बाद बाज़ार में रिकॉर्ड 6 लाख करोड़ रुपये की बिक्री के सरकारी दावों पर इमरान मसूद ने संदेह जताया। उन्होंने कहा कि पता नहीं, इनके पास आंकड़े कौन से हैं? कहां से? हमारे बाजारों में तो इस बार रौनक दिखाई ही नहीं दी, जिस तरह की बिक्री की बात हो रही है। लोगों के पास पैसा ही नहीं है।

उन्होंने आगे कहा कि जीएसटी का असली खेल तो दो महीने बाद पता चलेगा। जिन व्यापारियों ने बढ़ी हुई जीएसटी दरों पर माल खरीदा और घटी हुई दरों पर बेचा, वे बेचारे कितने नुकसान में आएंगे। अभी सरकार ने कलेक्शन तो दिखा दिया, लेकिन असल असर तो बाद में दिखेगा।

ये भी पढ़ें: सरकार बनने पर जीविका दीदी एवं संविदा कर्मी को मिलेगा राज्य कर्मी का दर्जा, तेजस्वी यादव की बड़ी घोषणा