नई दिल्ली। बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर हुए हमले के बाद राजनीति भी तेज हो गई है। कांग्रेस ने दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल पर करारा प्रहार किया है। कहा कि केजरीवाल को फिल्मी सितारों सलमान खान और सैफ अली खान की चिंता है, लेकिन राष्ट्रीय राजधानी के गरीब मुसलमानों की कोई फिक्र नहीं है। जब दिल्ली के जहांगीरपुरी में दंगा हो रहा था, सरेआम गोलियां चल रही थी तो उस समय केजरीवाल ने एक लफ्ज नहीं कहा था। उन्हें दिल्ली के गरीब मुसलमानों की कोई चिंता नहीं है।
केजरीवाल के बयान पर कांग्रेस सांसद का हमला
दरअसल, दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मीडिया से बातचीत में कहा था कि जब भाजपा की डबल इंजन सरकार सैफ अली खान जैसी मशहूर हस्ती की सुरक्षा सुनिश्चित नहीं कर सकती, तो आम नागरिक क्या उम्मीद कर सकते हैं ? केजरीवाल के इस बयान पर कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने निशाना साधा हैं। गुरुवार को मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि ‘मुंबई में कानून व्यवस्था पर सवाल जरूर खड़े होते हैंस लेकिन दिल्ली के बारे में कुछ बोलना नहीं चाहते।’
ये भी पढ़ें: सैफ अली खान पर हमला मामले में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, तीन लोगों को हिरासत में लिया, नौकरानी की भूमिका भी संदेह में, अब तक मुंबई पुलिस ने क्या खुलासे किए, यहां जानें सबकुछ
कांग्रेस नेता इमरान मसूद ने कहा कि ‘जब जहांगीरपुरी में दंगा हो रहा था और सरेआम गोलियां चल रही थीं, तो उस पर इन्होंने एक लफ्ज़ नहीं बोला। अगर केजरीवाल CM रहते हुए जहांगीरपुरी में जाकर बैठ जाते, तो इतना नुकसान न हुआ होता।’ उनका कहना था कि जब बिलकिस बानो के गुनहगारों को फूल-मालाएं पहनाई जा रही थीं, तो आप के नेता जवाब देने से भी बच रहे थे।
दिल्ली के मुसलमानों की चिंता नहीं- इमरान मसूद
वहीं सांसद इमरान ने दावा किया कि ‘CAA के समय जब जामिया मिल्लिया इस्लामिया के बच्चों पर लाठियां चलाई जा रही थी तो केजरीवाल एक शब्द बोलने को तैयार न थे। तब उन्हें दिल्ली के मुसलमानों की चिंता नहीं हुई। निजामुद्दीन मरकज पर ताला लगाने की बात हुई तो वे खामोश रहे।’ मसूद ने आगे कहा कि ‘कमाल की बात है कि आज आम आदमी पार्टी के मुखिया को सलमान खान और सैफ अली खान की चिंता हो रही है।
ये भी पढ़ें: Saif Ali Khan पर हमला करने वाला आरोपी गिरफ्तार, 32 घंटे बाद मुंबई पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी …
सैफ अली खान पर हुआ था हमला
आपको बता दें कि गुरुवार को बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर तड़के सुबह करीब 2.30 बजे हमला हुआ। सैफ अली खान पर 6 बार चाकू से हमला किया गया। जिससे सैफ की रीढ़ की हड्डी समेत 4 जगहों पर चोट लगी। आनन फानन में लीलावती अस्पताल में सैफ का मल्टीपल ऑपरेशन किया गया। फिलहाल अभिनेता सैफ अली खान की हालत अभी स्थिर है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक