मध्य प्रदेश के छतरपुर कोतवाली थाने में हुए पथराव और इस मामले में हुई कार्रवाई काे लेकर कांग्रेस के राज्यसभा सांसद इमरान प्रतापगढ़ी ने एसपी सरकार पर सवाल खड़े किए हैं। दरअसल, उन्होंने बुजडोजर कार्रवाई पर नाराजगी जाहिर की है। सांसद इमरान प्रतापगढ़ी ने इस मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाने की भी बात कही है।

सांसद इमरान प्रतापगढ़ी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट X पर लिखा- भाजपा सरकार की मुसलमानों के खिलाफ नफरत का एक और उदाहरण देखिये, मध्य प्रदेश के छतरपुर में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के इशारे पर हाजी शहज़ाद के घर को जमींदोज कर दिया। नरेंद्र माेदीजी दुनिया भर में सबका साथ-सबका विकास का नारा लगाते फिर रहे हैं और उनकी राज्य सरकारें बहाना तलाश कर मुसलमानों का घर तोड़ रही हैं, संविधान की शपथ लेने वाली मोदी सरकार इस बुलडोजर के नीचे हर दिन संविधान को कुचल रही है। जल्द ही इस मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाऊंगा।

ये है पूरा मामला

दरअसल, महाराष्ट्र में रामगिरी महाराज द्वारा पैगंबर मोहम्मद साहब पर की गई विवादित टिप्पणी को लेकर मुस्लिम समाज में भारी आक्रोशित हो गया था। बुधवार को छतरपुर में एफआईआर की मांग को लेकर मुस्लिम समाज के सैकड़ों लोगों ने कोतवाली थाने का घेराव कर पथराव कर दिया था। जिसमें टीआई अरविंद कुजूर के सिर और हाथ में चोट लगी थी, जबकि सिपाही भूपेंद्र कुमार प्रजापति के सिर और एसएएफ के जवान राजेंद्र चढ़ार के भी सिर में चोट लगी थी।

सीएम मोहन के निर्देश पर कार्रवाई

इस मामले में आज गुरुवार को सीएम डॉ मोहन यादव के निर्देश के बाद थाने में उपद्रव करने वालों पर बड़ी कार्रवाई की गई है। पथराव करने वालों के मकान को ध्वस्त कर दिया गया है। बुलडोजर से आरोपियों के मकान गिरा दिए गए है। इस दौरान बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स और प्रशासन की टीम मौजूद रहीं।