दिल्ली। कांग्रेस सांसद कार्ति चिदंबरम ने ईवीएम को लेकर बड़ा बयान दिया है और पार्टी के सदस्यों को इस पर आरोप लगाने से बचने की सलाह दी है।

कांग्रेस सांसद ने कहा कि अब चुनाव में हार के लिए ईवीएम को दोष देना बंद करना चाहिए। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि, किसी भी चुनाव के जो भी परिणाम हो, ईवीएम को दोष देना बंद करना चाहिए। मेरे अनुभव में ईवीएम प्रणाली मजबूत, सटीक और भरोसेमंद है। गौरतलब है कि बिहार चुनाव में एनडीए से पिछड़ने के बाद कांग्रेस के प्रवक्ता उदित राज ने कहा था कि, अंतरिक्ष यान को भी जमीन से नियंत्रित किया जा सकता है, इसलिए ईवीएम को भी हैक किया जा सकता है।

चुनाव आयोग ने इन दावों को खारिज किया है और कहा कि ईवीएम टेंपर प्रूफ है और इससे छेड़छाड़ नहीं की जा सकती। बिहार में शुरुआती रूझानों में महागठबंधन को बढ़त हासिल हुई थी लेकिन जैसे ही मतों की गिनती आगे बढ़ी, भाजपा राज्य में सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरती नजर आ रही है। कीर्ति चिदंबरम का ईवीएम को लेकर ये बयान काफी मायने रखता है। गौरतलब है कि बिहार में एनडीए को बढ़त मिली हुई है।